अब तो मोहम्मद हफीज भी विराट कोहली की फॉर्म पर टिप्पणी करने लगे हैं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को रेस्ट देकर अच्छा फैसला लिया है- मोहम्मद हफीज

Advertisement

Mohammad Hafeez & Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का मानना ​​है कि भारतीय स्टार विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली दोनों के साथ इस वक्त एक ही समस्या है। उन्होंने कहा कि कोहली को बहुत अधिक “मानसिक दबाव” लेना पड़ा, और उन्हीं की तरह हसन अली को भी क्रिकेट से बहुत पहले ही ब्रेक दे दिया जाना चाहिए था।

Advertisement
Advertisement

हफीज ने कहा कि कोहली पिछले एक दशक में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और क्रिकेट से ब्रेक लेने का उनका फैसला उनके लिए सबसे अच्छा था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को भी लगता है कि पिछले दो या तीन वर्षों में कोहली का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने व्यक्त किया कि 2021 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनका अर्धशतक भी उतना प्रभावशाली नहीं था।

विराट कोहली के ऊपर मानसिक दबाव काफी ज्यादा था- मोहम्मद हफीज

Dawn न्यूज से बातचीत के दौरान हफीज ने कहा कि, “विराट कोहली पिछले 10 साल में सबसे बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। मेरे हिसाब से उनके ऊपर मानसिक दबाव काफी ज्यादा था और इसी वजह से उन्हें ब्रेक की जरूरत थी। इस सीरीज के लिए विराट कोहली को रेस्ट देने का फैसला काफी सही है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “वो एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले 2-3 साल से वो इस तरह से प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे थे। यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जो उन्होंने अर्धशतक लगाया था वो भी प्रभावशाली नहीं थी। जब तक आप अपनी पारी से विपक्षी टीम पर प्रभाव नहीं डालते हैं तब तक खेलने का कोई मतलब नहीं है।”

मोहम्मद हफीज ने अंत में यह भी कहा कि, “हर एक प्लेयर को ब्रेक की जरूरत होती है और भारतीय बोर्ड ने कोहली को रेस्ट देकर अच्छा फैसला लिया है। इस ब्रेक के बाद वो उस तरह का प्रभाव डाल सकते हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।”

Advertisement