IPL 2021 लीग स्टेज के दौरान इन 5 विवादों ने जमकर बटोरी सुर्खियां

इस प्रकार के विवाद आईपीएल के हर सीजन में देखने को मिलते रहे हैं।

Advertisement

Eoin Morgan and Ravi Ashwin. (Photo Source: Disney + Hotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग है, साथ ही यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि लोग इसे क्रिकेट का त्योहार मानते हैं। हर साल फैंस इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, इस लीग में चौकों-छक्कों की बरसात के साथ ही कई विवाद होते हुए भी देखने को मिलते हैं।

Advertisement
Advertisement

इस लीग में क्रिकेट का स्तर इतना ऊंचा रहता है कि सभी खिलाड़ियों को मैच जीतने के लिए अपना शत-प्रतिशत देना होता है और इसी वजह से मैदान पर कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो बाद में बड़ा विवाद का रूप ले लेती हैं। IPL 2021 के लीग स्टेज में भी कुछ विवाद ऐसे हुए जिन पर अब भी चर्चा होती है। आइए नजर डालते हैं IPL 2021 के लीग स्टेज में हुए शीर्ष-5 विवादों पर।

1) पंजाब बनाम राजस्थान मैच के दौरान अंपायर की गलतियां

Mustafizur Rahman. (Photo Source: Disney + Hotstar)

इस टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक निसंदेह पंजाब और राजस्थान के बीच का मैच रहा। एक समय पर एकतरफा दिखने वाला ये मुकाबला अंत तक आते-आते एकदम रोमांचक बन गया। लेकिन, इस मैच में अंपायर के कुछ विवादास्पद फैसलों ने खेल के रोमांच को थोड़ा कम कर दिया। पंजाब की टीम 183 रनों का पीछा कर रही थी और टीम को एक वक्त 12 गेंदों में 8 रनों की जरूरत थी, जहां एडिन मार्करम और निकोलस पूरन सेट हो गए थे।

पारी का 19वां ओवर मुस्ताफिजुर रहमान डाल रहे थे और उसी ओवर में अंपायर्स से हुई चूक ने पंजाब की हार में बराबर का योगदान दिया। इस ओवर में मुस्ताफिजुर ने दो गेंदें क्रीज के काफी बाहर से डाली थी, साथ ही गेंद डालते वक्त रहमान का दोनों पैर रिटर्न क्रीज को छू रहा था जिस वजह से उसे नो बॉल करार देना चाहिए था, लेकिन मैदानी अंपायर और तीसरे अंपायर ने इसे अनदेखा कर दिया।

इसके अलावा, 20वें ओवर में कार्तिक त्यागी की एक गेंद को भी अंपायर ने वाइड नहीं दिया। त्यागी की यह गेंद ऑफ स्टंप से काफी दूर थी, वहीं बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने भले ही क्रीज पर शफल किया था लेकिन फिर भी गेंद उनकी पहुंच से दूर थी और वाइड लाइन छूती हुई गई थी। आखिर में पंजाब 2 रन से मैच हार गया और जैसे ही मैच खत्‍म हुआ, सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बवाल मच गया।

Page 1 / 5
Next

Advertisement