साल 2022 में हुए 5 बड़े विवाद, जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया!

तो आइए जानते हैं क्रिकेट जगत के पांच सबसे बड़े विवाद

Advertisement

India vs England (Image Credit- Twitter)

साल 2022 में क्रिकेट फैंस को रोमांच से भरपूर और मजेदार क्रिकेट मैच देखने को मिला। आईपीएल, एशिया कप 2022, आईसीसी टी-20 विश्व कप और सांस थाम देने वाली द्विपक्षीय सीरीज भी कई टीमों के बीच देखने को मिली, तो वहीं इस दौरान कुछ ऐसी भी घटनाएं मैदान पर हुई जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

Advertisement
Advertisement

जहां क्रिकेट को एक जैंटलमेंन गेम कहा जाता है तो वहीं खिलाड़ी, कप्तान और टीमें मैच जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा देती हैं। इस दौरान कुछ ऐसी भी घटनाएं घट जाती है जो क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुई और ये घटनाएं इतिहस बन गई। साथ ही ये घटनाएं विवाद का रूप कब लेलें कुछ पता नहीं होता। तो आइए जानते हैं साल 2022 के दौरान क्रिकेट जगत में हुई कुछ फेमस 5 अप्रत्याशित विवाद-

5) दिल्ली बनाम राजस्थान नो बाॅल विवाद

आईपीएल 2022 के 34वें मैच में क्रिकेट फैंस को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान मैच में नो बाॅल काॅन्ट्रोवर्सी देखने को मिली थी। बता दें कि इस घटना की वजह से खेल को काफी समय के लिए रोकना पड़ा था। बता दें कि लीग में दिल्ली का यह छठा मैच था और वे विनिंग स्ट्रीक को जारी रखना चाहते थे।

मैच में दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, तो वहीं राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने दिल्ली एंड कंपनी को गलत साबित करते हुए 65 गेंदों में 116 रनों की तूफानी पारी खेली और राजस्थान ने 222 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए।

इसके जबाव में दिल्ली ने भी बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और उसे मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी, वहीं दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॅावेल ने पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए थे।

लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद ओबेत मैकाॅय ने फुल टाॅस डाली जो पाॅवेल की कमर से ऊपर की ओर जा रही थी, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने इस गेंद को नो बाॅल नहीं दिया था। लेकिर रिप्ले में इस गेंद को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये गेंद नो बाॅल है।

लेकिन ये फैसला दिल्ली के पक्ष में नहीं गया तो इसे देख दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी गुस्सा हुए करते हुए डगआउट में विरोध करने लगे और मैदान से अपने खिलाड़ियों को वापिस बुलाने का इशारा किया।

हालांकि इस पल शेन वाॅटसन पंत को शांत करने की कोशिश करते रहे लेकिन पंत किसी की सुनने की मूड में नहीं थे और सहायक कोच प्रवीण आम्रे को नो बाॅल काॅन्ट्रोवर्सी  को लेकर अंपायर से बातचीत करने के लिए मैदान पर भेज दिया था। गौरतलब है कि पंत के इस फैसले पर उनपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, तो वहीं पंत की कई पूर्व क्रिकेटर जैसे आरपी सिंह, ब्रैड हाॅग ने कड़ी आलोचना की थी।

Page 1 / 5
Next

Advertisement