टी20 क्रिकेट के टॉप 5 सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

टी-20 क्रिकेट के टॉप 5 विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट ये रही

इन टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम टी-20 फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है।

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)
Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI/Twitter)

17 फरवरी, 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में सबसे पहला टी-20 मुकाबला खेला गया था। तब से अभी तक इस शानदार फॉर्मेट को लगभग 18 साल हो चुके हैं। कई लोग इस प्रारूप की जमकर तारीफ करते हैं।

इस प्रारूप में कई बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों की गेंदबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। इन टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम टी-20 फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है।

आज हम आपको बताते हैं टी-20 क्रिकेट के इतिहास के टॉप 5 सर्वोच्च बल्लेबाज। इन्होंने अपनी टीम के लिए कई मुकाबलों में मैच जिताऊ पारियां खेली हूं। गेंदबाज भी इनके सामने गेंदबाजी करने से काफी डरते हैं।

5- ब्रैंडन मैकुलम

टी-20 क्रिकेट
Brendon McCullum. (Photo by Christopher Lee-ICC/ICC via Getty Images)

ब्रैंडन मैकुलम को टी-20 फॉर्मेट का किंग कहा जाता है। भले ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन टी-20 प्रारूप में उनका कोई जवाब नहीं था। अपने खेल के दिनों में उन्होंने हमेशा आक्रमक क्रिकेट खेला और विरोधी टीमों के ऊपर दबाव डाला।

ब्रैंडन मैकुलम ने कुल 370 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 136.49 के स्ट्राइक रेट से 9922 रन जड़े हैं। न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 71 टी-20 मुकाबला खेल है जिसमें ब्रैंडन ने 136.21 के स्ट्राइक रेट से 2140 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।

2016 में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रैंडन मैकुलम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में भी गिना जाता है। फिलहाल मैकुलम इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच हैं और उनकी कोचिंग में टीम वैसे ही क्रिकेट खेल रही है जैसा पूर्व न्यूजीलैंड खिलाड़ी खेलते थे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp