टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 779 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 389.50 के औसत से जड़े थे।
अद्यतन - Jan 21, 2025 9:17 pm

विजय हजारे ट्रॉफी का पहला सीजन भारत में 2003 में खेला गया था। यह भारतीय घरेलू क्रिकेट के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी सभी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में कर्नाटक ने फाइनल में विदर्भ को हराकर पांचवीं बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड हासिल किया। उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था और तमाम लोगों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की थी। बता दें कि, करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 779 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 389.50 के औसत से जड़े थे। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ी जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए।
5- मयंक अग्रवाल- 723 रन (2017/18 सीजन)

बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 संस्करण के फाइनल मैच में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 79 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 90 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए। यही नहीं कर्नाटक ने इस मैच को 41 रन से अपने नाम किया। मयंक अग्रवाल ने इस पूरे सीजन में आठ पारी में 90 के ऊपर के औसत से 723 रन जड़े।