IPL में इन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड

यह 5 खिलाड़ी खेल के दौरान किसी भी समय बड़ा शॉट आसानी से लगाने में सक्षम हैं।

Advertisement

3 – वीरेंद्र सहवाग (155. 44 का स्ट्राइक रेट)

Virender Sehwag. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट इतिहास में अगर किसी ने टेस्ट को वनडे के अंदाज में खेला था तो एक ही नाम समाने आता है वीरेंद्र सहवाग। सहवाग ने क्रिकेट खेलने का नजरिया पूरा बदल दिया था। आईपीएल शुरू होने तक सहवाग भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। उन्होंने जब दिल्ली के लिए पहला सीजन खेला तो उसमे कुछ शानदार पारियां शामिल थी। उन्होंने कुछ सीजन पंजाब के लिए भी खेला। सहवाग ने आईपीएल में 104 पारियों में 155 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 2728 रन बनाए थे।

Advertisement
Advertisement
Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement