वर्तमान के टॉप-5 खिलाड़ी जो अब तक नहीं पहन पाएं हैं किसी IPL टीम की जर्सी
इन पांच खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तीन दिग्गज हैं मौजूद।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2021 1:38 अपराह्न
4. जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष-3 गेंदबाजों में शामिल इंग्लैंड के दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन का कोई जवाब नहीं है। 38 वर्षीय एंडरसन आज भी अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। एंडरसन ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से काफी पहले नाता तोड़ लिया था। हालांकि, सफेद गेंद से भी एंडरसन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट क्रिक्रेट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वनडे और टी-20 क्रिकेट को छोड़ दिया।
जेम्स एंडरसन अपने करियर में अब तक कोई आईपीएल मुकाबला नहीं खेला है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज तक कभी किसी नीलामी में अपना नाम नहीं दिया और यही वजह रही कि वो कभी भी इस बड़े लीग का हिस्सा नहीं बन सके। एंडरसन ने अपने करियर में अब तक 44 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 41 विकेट हैं।