नवीनतम ICC पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने लगाई लंबी छलांग

स्टीव स्मिथ ने भी इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवां स्थान ग्रहण किया है।

Advertisement

Travis Head and David Warner (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने MRF टायर्स ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में लंबी उछाल लगाई है। बता दें, इन दोनों ने तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में पहले विकेट के लिए 269 रन की शानदार साझेदारी की थी। इस साझेदारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जबरदस्त मात दी।

Advertisement
Advertisement

स्टीव स्मिथ ने भी इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्होंने वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवां स्थान ग्रहण किया है। डेविड वार्नर की बात की जाए तो उन्होंने तीसरे वनडे में 106 रन बनाए थे और पूरी सीरीज में 240 रन जड़े थे, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया। वो अब वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवा स्थान ग्रहण कर चुके हैं।

वहीं ट्रेविस हेड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 152 रन बनाए थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया था। कुल हेड ने इस सीरीज में 208 रन बनाए और अब वो इस सूची में 30वें पायदान पर आ चुके हैं।

स्टीव स्मिथ ने तीनों ही मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और कुल 195 रन बनाए। उन्होंने सातवां पायदान हासिल किया। मिचेल मार्श ने भी इस सूची में लंबी उछाल लगाई है और अब वो 84वें पायदान पर आ चुके हैं। मार्नस लाबुशेन ने 68वीं रैंकिंग हासिल की।

मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने गेंदबाजी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

ICC पुरुष वनडे गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने दूसरे वनडे में 47 रन देकर 4 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया था, उन्होंने चौथा स्थान ग्रहण किया। एडम ज़म्पा ने 7वीं रैंकिंग हासिल की जबकि पैट कमिंस अब 17वें पायदान पर आ चुके हैं।

इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और डेविड मलान टॉप 100 में शामिल हो चुके हैं। सॉल्ट ने 97वां स्थान हासिल किया जबकि डेविड मलान अब 100वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

MRF टायर्स ICC पुरुष टी-20 रैंकिंग की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने तीसरा स्थान ग्रहण किया। उन्होंने तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 59 रन की शानदार पारी खेली थी। ग्लेन फिलिप्स अब सातवें पायदान पर आ चुके हैं जबकि गेंदबाज़ों की सूची में टिम साउदी ने 14वां स्थान ग्रहण किया है।

भारत की ओर से बल्लेबाजी रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने 50वीं रैंकिंग हासिल की जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 11वीं, अर्शदीप सिंह ने 21वीं और युजवेंद्र चहल ने 40वां स्थान ग्रहण किया।

Advertisement