VIDEO: ट्रैविस हेड ने खोले सैम करन के धागे, एक ही ओवर में कूट दिए 30 रन
23 गेंदों पर हेड ने 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2024 1:31 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। बुधवार 11 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने बल्ले से कहर मचाया। 23 गेंदों पर हेड ने 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत कंगारू टीम 179 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
ट्रैविस हेड ने अपनी इस पारी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन की जमकर कुटाई की। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान हेड ने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए सैम करन के खिलाफ 30 रन बटोरे। उस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ENG vs AUS: कुछ ऐसा रहा पहले मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की। पावरप्ले में कंगारुओं ने 86 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट गंवाया। हेड के अलावा शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए। पहले 6 ओवर के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और 19.3 ओवर में मेहमान टीम को 179 रनों पर समेट दिया। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ना शुरुआत अच्छी मिली और ना ही वह अच्छा फिनिश कर पाए। इंग्लिश टीम को पहला झटका विल जैक्स के रूप में 13 के स्कोर पर लगा, जो 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अंत में नतीजा ये रहा कि इंग्लिश टीम 19.2 ओवर में 151 रनों पर ही सिमट गई।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मुकाबला 28 रनों से अपने नाम किया और उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ट्रेविस हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Travis Head 30 runs in over of Sam Curran
Travis Head smashed 30 runs in an over against Sam Curran. 🤯
– Head, the beast man! pic.twitter.com/KpNVOCySJ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 11, 2024