मोहम्मद शमी ने कुछ इस तरह से मनाया ईद का त्योहार, खास मौके पर शेयर की स्पेशल रील

मोहम्मद शमी ने हाल ही में एड़ी की चोट की सर्जरी करवाई है।

Advertisement

Mohammad Shami (Photo Source: Mohmmad Shami/Instagram)

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। शमी ने हाल ही में एड़ी की चोट की सर्जरी करवाई है। इंजरी के चलते मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, और आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। पूरी दुनिया आज ईद का खास त्योहार अपने परिवार और करीबियों के साथ मना कर रही है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

परिवार के साथ खास वक्त बीता रहे हैं Mohammad Shami

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ खास व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Treasured moments with loved ones iftar time’ ‘प्रियजनों के साथ इफ्तार के अनमोल पल’

यहां देखें वीडियो-

मोहम्मद शमी ने सर्जरी के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसमें वह बैसाखी के सहारे से खड़े हुए नजर आए थे। शमी ने लिखा था, ‘बैक ऑन ट्रैक, और सफलता का भूखा हूं। रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन मंजिल सार्थक है।’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखाया था। शमी ने 7 मैचों में 10.70 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे, जिसमें उनका बेस्ट 7/57  था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई आईपीएल के जरिए खिलाड़ियों पर नजरें बनाई हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अप्रैल या फिर 1 मई को मीटिंग हो सकती है, जिसके बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। शमी कब तक फिट होकर मैदान में वापसी कर सकेंगे इसे लेकर अब तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Advertisement