भारत- दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से साहा के बाहर होने के बाद याद आए धोनी
अद्यतन - जनवरी 17, 2018 4:05 अपराह्न

भारत-दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक होंगे क्योंकि रिद्धिमान साहा दूसरे टेस्ट मैच के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले तमिलनाडु के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बुलाया गया है. लेकिन इस दौरान फैंस के बीच में धोनी को लेकर बहस छिड़ गई है. और धोनी की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है.
दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के प्रैक्टिस के दौरान रिद्धिमान साहा के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद साहा पूरे सीरीज से टीम से बाहर हो गए हैं. और उनकी जगह बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बुलाया गया है. दिनेश कार्तिक पिछले 7 सालों से भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. वही अब बीसीसीआई के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हो गई है.
दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने के फैसले पर ट्विटर पर क्रिकेट के फैन अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट के कुछ फैंस दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी पर तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ फैंस का कहना है पार्थिव पटेल को एक और मौका देना चाहिए. और सबसे खास फैंस धोनी को मिस करते नजर आ रहे है. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड मिस यू धोनी हो रहा है.
Saba Karim, Vijay Dahiya, Sameer Dighe, Deep Dasgupta, Ajay Ratra, Parthiv Patel, a list of forgettable wicket keepers between 2001 to 2005. Welcome back to the Season 2 of forgettable wicket keepers with Parthiv Patel, Wriddhiman Saha, Dinesh Karthik & many more. #WeMissDhoni 😭
— ojas (@Ojasism) January 16, 2018
So Dinesh Karthik replaces Saha but what about Parthiv? At least give chance more chance to players to bring out their best. What's sort of management decisions are this? Play one match and get out? Shows the kind of lack luster attitude of Team India. Bad. Very Bad.
— Kaddu Karela (@Kaddu_Karela) January 16, 2018
Parthiv Patel v Dinesh Karthik, longest running saga in Indian Cricket. They were competing to be India's No.1 Test keeper two years before Dhoni debuted and they're still at it three years after Dhoni retired #SAvIND #dkvspp
— Cheated Amrapali Buyers (@AmrapaliBuyers) January 16, 2018
Parthiv Patel v Dinesh Karthik, longest running saga in Indian Cricket. They were competing to be India's No.1 Test keeper two years before Dhoni debuted and they're still at it three years after Dhoni retired #SAvIND #dkvspp
— Cheated Amrapali Buyers (@AmrapaliBuyers) January 16, 2018
Those who are still criticizing Dhoni in ODIs..Let them see the result of his absence..
BTW, "Dinesh Karthik" could be a better option than Parthiv and Saha and should bat before Ashwin..— Ujjwal Thakur (@ashutosh5897_v) January 16, 2018
dinesh karthik named as Saha's replacement. real dearth of keepers in the country it would seem. another crisis and MSK Prasad may have to pick himself or ask dhoni to come out of retirement! #SAvIND
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) January 16, 2018
Dinesh Karthik will be playing in 3rd test match. I just hope he and Vijay are batting together and Vijay definitely should be in the slips the whole game. #INDvSA #TeamIndia #dinesh 😂🤣😂🤣
— magic (@themssuhag) January 16, 2018
क्रिकेट के फैन भले ही तरह तरह की प्रतिक्रिया धोनी को लेकर दें रहे हैं लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और दिनेश कार्तिक को भी भारतीय टीम में अपना जौहर साबित करने का मौका देना चाहिए.