त्रिपुरा क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई सामने, फरवरी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
नए स्टेडियम निर्णाम को लेकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन काफी तेजी से काम कर रहा है।
अद्यतन - May 9, 2024 12:07 pm
त्रिपुरा क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) राज्य में एक नए स्टेडियम निर्माण को लेकर काफी तेजी से काम कर रहा है। तो वहीं इस स्टेडियम के फरवरी 2025 में पूरी तरह से बनकर तैयार होने की संभावना है। साथ ही साल 2025 में इस स्टेडियम में आईपीएल मैच के साथ भारतीय टीम के कुछ वनडे मैचों की मेजबानी भी होते हुए नजर आ सकती है।
साथ ही बता दें कि इस स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम की कुल निर्माण लागत 200 करोड़ रुपए है और स्टेडियम में कुल 25 हजार दर्शकों की मेजबानी कर सकता है।
त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएश के सेकेट्ररी सुब्रत डे ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि त्रिपुरा राज्य में स्टेडियम निर्माण को लेकर और ज्यादा जानकारी देते हुए त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के सेकेट्ररी सुब्रत डे (Subrata Dey) ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करना हमारा मिशन है।
संशोधित समय सीमा के अनुसार जनवरी 2025 या फरवरी के मध्य तक, हमारे पास हाई प्रोफाइल क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए स्टेडियम तैयार होगा। हमने पहले ही इस परियोजना के लिए एक रोडमैप अपना लिया है और परियोजना में लगी एजेंसी और डिजाइनर कंपनी को काम में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं।
सुब्रत डे ने आगे कहा- स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम साल 2017 में शुरू हुआ था। पहले इस प्रोजेक्ट को 22 महीने के भीतर पूरा किया जाना था। लेकिन यहां काम कर रही एजेंसी के काम की धीमी गति के कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है। हालांकि, अब स्टेडियम निर्माण में तेजी लाने के लिए हमने हर हफ्ते काम की समीक्षा करने का फैसला किया है।