"सब पर केस करूंगा": ललित मोदी ने हाईकोर्ट के बड़े फैसले के बाद BCCI के खिलाफ जारी की चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

“सब पर केस करूंगा”: ललित मोदी ने हाईकोर्ट के बड़े फैसले के बाद BCCI के खिलाफ जारी की चेतावनी

ललित मोदी को सुविधा शुल्क के स्रोत के पीछे होने के आरोपों के कारण बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Lalit Modi
Lalit Modi is planning a new world body to govern Cricket (© Getty Images)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से जुड़े एक पुराने मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए एक बड़ा झटका है, वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले से आईपीएल (IPL) के संस्थापक और पूर्व आईपीएल (IPL) अध्यक्ष ललित मोदी के लिए बड़ी राहत है। ललित मोदी को सुविधा शुल्क के स्रोत के पीछे होने के आरोपों के कारण बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था।

लेकिन अब वह आखिरकार खुद को निर्दोष साबित करने में सफल रहे।  आपको बता दें, ललित मोदी आईपीएल (IPL) के संस्थापक और भारतीय टी-20 लीग के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे। उन्होंने साल 2008 से 2010 तक, तीन सालों तक, आईपीएल (IPL) के  कार्यभार का वहन किया।

सत्य की हुई जीत: ललित मोदी

16 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ललित मोदी के पक्ष में फैसला घोषित किया और कहा सुविधा शुल्क (एक राशि जो मल्टी स्क्रीन मीडिया सैटेलाइट (सोनी) को वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी), मॉरीशस या (डब्ल्यूएसजीएम) को देना था) को कानूनी करार दिया है। इस मामले के चलते ललित मोदी को बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल (IPL) दोनों से निष्कासित कर दिया गया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस बीपी कोलाबावाला ने फैसला सुनाया है कि वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप इंडिया (WSGI), जिसके पास 2008-17 की अवधि के आईपीएल (IPL) के अधिकार थे, ने BCCI को 1791 करोड़ रुपये कमाने में मदद की और BCCI के हित में काम किया। इसके अलावा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 425 करोड़ रुपये की सुविधा शुल्क के बारे में कहा कि इसका जिक्र BCCI-WSGI-MSM के समझौते के एक खंड में रखा गया था। इससे पहले, BCCI ने दावा किया था कि केवल ललित मोदी को इसकी जानकारी थी। हालांकि, अदालत ने फैसला सुनाया है कि इस मामले को लेकर सभी पक्षों को पूरी जानकारी थी।

अब ब्रिटेन में BCCI सहित सभी पर केस करूंगा: ललित मोदी

अपने पक्ष में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसला सुनाने के बाद ललित मोदी ने BCCI और आईपीएल (IPL) से जुड़े सभी लोगो पर निशाना साधा और कुछ कड़वी सच्चाई का भी खुलासा किया। ललित मोदी ने Cricbuzz को बताया: “मैंने अकेले IPL का निर्माण किया। ऐसा नहीं है कि मुझे परवाह है, लेकिन BCCI ने मुझ पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। मैंने आर्थिक मंदी (2008 की आर्थिक मंदी) को मोदी प्रूफ बना दिया था। मेरे शब्दों को याद रखिए आईपीएल (IPL) भारत की ओर से एक वैश्विक शोपीस टी-20 इवेंट होगा।”

उन्होंने आगे कहा: “यह पूरी दुनिया में मनोरंजन का बड़ा जरिया होगा, और मैंने अपने देश को आईपीएल (IPL) को टीवी पर देखने के लिए मुफ्त किया। दु:ख की बात ये है कि मेरी बनाई चीज पर जीने वाले लोग मेरी छाया से इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों को टिकट खरीदकर आईपीएल (IPL) देखने जाने पर भी रोक लगा रखी है। अब सवाल सिर्फ इतना है कि मीडिया क्या कहेगा- भगौड़ा? कोशिश करके देख लीजिए। मैं अब सब पर ब्रिटेन (जहां वह वर्तमान में रह रहे है) में केस करूंगा। फिर मजे देखिएगा।”

close whatsapp