तुषार देशपांडे ने मीडिया की इस खबर को बताया ‘फेक न्यूज’, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी चोटों को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है।
अद्यतन - Jan 18, 2025 11:28 am

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपनी चोटों को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। खबरें थीं कि पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस तेज गेंदबाज को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। तुषार ने पिछले साल सितंबर में अपने टखने की सर्जरी करवाई थी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसी चोट के दोबारा उभरने के कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुषार आगामी रणजी ट्रॉफी के अगले चरण, जो 23 फरवरी से शुरू हो रही है उसमें भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी चोट को लेकर सभी अटकलों को खारिज करते हुए मीडिया पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने लिखा:
“फेक न्यूज!!!! खबर को पोस्ट करने से पहले उसे सत्यापित न करना पूरी तरह से अस्वीकार्य और गैर-व्यावसायिक है! मैं इसे आपकी पेज पर कुछ अतिरिक्त व्यूज हासिल करने के लिए एक सस्ता तरीका मानता हूँ!”
FAKE NEWS!!!! UNACCEPTABLE and UNPROFESSIONAL to NOT authenticate the news before posting !! I look at it as a very cheap move to gain a few extra views on your page! https://t.co/aQs45n7qvq
— Tushar Deshpnde (@TusharD_24) January 17, 2025
तुषार, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 विकेट झटके थे और अगले सीजन में भी 17 विकेट लिए। पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन चोटों ने उनके करियर की गति को प्रभावित किया है।
जसप्रीत बुमराह ने भी किया था फेक न्यूज का खंडन
तुषार देशपांडे से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी चोटों को लेकर मीडिया की झूठी खबरों को आड़े हाथों लिया था। बुमराह ने सोशल मीडिया पर लिखा था:
“मुझे पता है कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है लेकिन इस बात पर मुझे हंसी आ गई। सोर्स अविश्वसनीय हैं।”
I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025
यह खबर तब आई थी जब बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे पारी में नहीं खेले थे और भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी और पांच मैचों में 32 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने थे।
जसप्रीत बुमराह के आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा होने की उम्मीद है।