IPL 2023, CSK vs GT: तुषार देशपांडे बने आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर, तो गुजरात ने भी विलियमनस की जगह साईं सुदर्शन को शामिल किया  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023, CSK vs GT: तुषार देशपांडे बने आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर, तो गुजरात ने भी विलियमनस की जगह साईं सुदर्शन को शामिल किया 

सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए हैं।

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter)
Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter)

CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला मैच आज 31 मार्च, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि इस पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा उठाता हुए अंबाती रायडू की जगह, टीम में तुशार देशपांडे को जगह दी है।

तो वहीं सीएसके के ऐसा करते ही तुषार देशपांडे ने आईपीएल इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी तरफ मैच में चेन्नई ने 178 रन बनाए तो गुजरात की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए सीएसके ने मैच में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा उठाया है।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने भी पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया है। बता दें कि सीएसके की पारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए केन विलियमसन की जगह, साईं सुदर्शन को टीम में एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया है। साथ ही अब ये दोनों खिलाड़ी मैच में कितना इम्पैक्ट दिखाते है ये देखने वाली बात होगी ?

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल ?

आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हो गया है। बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे।

कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी। इस प्लेयर का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम मैच में किसी भी समय कर सकेंगी, लेकिन यह पारी के 14वें ओवर से पहले होना चाहिए।

दूसरी तरफ आपको चेन्नई और गुजरात के बीच हो रहे इस मैच का हाल बताएं तो मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं। तो गुजरात को अपनी पहली जीच दर्ज करने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने होंगे।

close whatsapp