तुषार देशपांडे की लंदन में एंकल की हुई सफल सर्जरी, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

तुषार देशपांडे की लंदन में एंकल की हुई सफल सर्जरी, पढ़ें बड़ी खबर 

इस चोट की वजह से ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले पाए हैं तुषार

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X)
Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की लंदन में एंकल की सफल सर्जरी हो गई है। बता दें कि क्रिकेटर ने इस बात की जानकारी आज 1 अक्टूबर, मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

गौरतलब है कि एंकल की चोट की वजह से तुषार ने ईरानी कप के लिए चुनी गई मुंबई क्रिकेट टीम से नाम वापिस ले लिया था। वह आखिरी बार भारत की इस साल जिम्बाब्वे दौरे पर हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

एंकल की सफल सर्जरी को लेकर तुषार ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- यह पोस्ट मेरी टखने की सर्जरी के बारे में अपडेट के रूप में आई है, जो कल हुई थी और यह बहुत अच्छी रही। यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि मैं काफी समय से इससे जूझ रहा था।

मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी फैंस का मेरे प्रति दिखाई गई शुभकामनाओं, प्यार और विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं। यहां, मैं पहले से बेहतर ठीक होने और मजबूत होकर वापस आने के लिए अपनी यात्रा शुरू कर रहा हूं।

देखें तुषार देशपांडे की यह पोस्ट

तो वहीं रणजी ट्राॅफी 2024-25 में तुषार देशपांडे के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने कुल पांच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.86 की शानदार औसत से कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई रणजी खिताब जीतने में सफल रही थी।

जिम्बाब्वे दौरे पर किया था तुषार ने डेब्यू

गौरतलब है कि तुषार का डेब्यू इस साल भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिला था। इस दौरे पर खेले गए दो टी20 मैचों में उन्होंने 28 की औसत और 9.33 की इकाॅनमी से कुल 2 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं गत आईपीएल सीजन में उन्होंने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले गए 13 मैचों में 8.83 की इकाॅनमी रेट से कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे।

close whatsapp