टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर स्टार के साथ आईपीएल में जुड़े 11 ब्रांड

Advertisement

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए तैयारीं लगभग अब अपने अंतिम पड़ाव में चल रही है क्योंकी 14 फरवरी की शाम को इस सीजन में कौन सी टीम कब और कहाँ मैच खेलेगी इसका पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है साथ इस बार समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच शाम 4 बजे और दूसरा 8 बजे ही शुरू होगा पहले ऐसी खबरे आ रहीं थी कि इसमें कोई परिवर्तन हो सकता है लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

Advertisement
Advertisement

स्टार के साथ जुड़े 11 ब्रांड

आईपीएल के इस सीजन में जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है वह मैच के प्रसारण का है जिसमे इस बार इसे सोनी नेटवर्क पर नहीं बल्कि स्टार इंडिया पर इसके मैच का प्रसारण होगा जिसके लिए स्टार इंडिया ने पांच साल के लिए इसके अधिकार पाने के लिए 163.48 बिलियन रूपये की बोली लगायीं थी और ऐसा पहली बार होगा कि आईपीएल डिजिटल और टीवी पर एक नेटवर्क में प्रसारित होगा.

ये ब्रांड जुड़े आईपीएल 11 के सीजन में

इस बार आईपीएल के एक ही प्लेटफार्म में प्रसारित होने का लाभ स्टार को मिलते दिख रहा है जिसमे 11 ब्रांड आईपीएल के मैच के दौरान अपने विज्ञापन करते हुए दिखेंगे जिसमे विवो जो इसका टाइटल स्पोंसर है इसके अलावा केंट और पार्ले पहली बार आईपीएल से जुड़ेंगे जिसमे एलिका किचन, ड्रीम इलेवन, पोलीकैब वायर और कोका कोला आईपीएल में अपने विज्ञापन प्रमुख रूप से दिखायेंगे.

 

आईपीएल रहा हमेशा बड़ा मंच

भारत में अपने व्यापार को फ़ैलाने के लिए हर कंपनी एक ऐसा मंच तलाश करती है जहां से वो भारतीय बाज़ार में अपनी पकड को मजबूत कर सके और आईपीएल के जरिये वे ऐसा कर पाने में कामयाब होती है क्योंकी क्रिकेट के खेल इस देश में एक धर्म की तरह है और कंपनिया इस बात का पूरी तरह से लाभ उठा कर अपने व्यापार को भारत में मजबूत करने का काम करती है.

Advertisement