अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाएं जाने के बाद फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से दी प्रतिक्रिया

Advertisement

Ajinkya Rahane. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जितना अफ्रीका टीम की जीत के लिए नहीं पहचाना जाएगा उससे अधिक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों का गेंद के साथ कि गयीं छेड़छाड़ के लिए क्योंकि पहली बार किसी टीम ने पूरी योजना के साथ इस तरह कि हरकत को मैदान में अंजाम देने का काम किया है. स्मिथ ने जब इस मामले को प्रेस कांफ्रेंस में आकर सभी के सामने कबूल कर लिया उसके बाद उनकी पूरी क्रिकेट जगत में हर कोई आलोचना करने लगा जिसका असर ये हुआ कि उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी को छोड़ना पड़ा और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी से खुद को हटा लिया.

Advertisement
Advertisement

रहाणे बने टीम के 5 वें कप्तान

स्टीव स्मिथ ने पहले खुद को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी से अलग कर लिया उसके बाद उन्होंने आज आईपीएल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी को भी छोड़ दिया जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम ने अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाने का निर्णय लिया और वे इस टीम के 5 वें कप्तान होंगे. अभी तक आईपीएल के किसी भी सीजन में पहली बार अजिंक्य रहाणे किसी टीम की कप्तानी करने के लिए उतरेंगे.

कप्तानी छोड़ना स्मिथ को सहीं लगा

राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी को छोड़ने पर स्मिथ ने अपनी तरफ से इस बारे में बोला कि “राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी छोड़ना मेरे लिए सही होगा क्योंकि जिससे टीम आईपीएल शुरू होने से पहले बिना किसी दबाव के अपनी तैयारीं कर सके इन सारी बातों को किनारे करके.”

रहाणे को कप्तान बनायें जाने पर व्यक्त फैन्स ने दिखाई ख़ुशी

अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स टीम कि कप्तानी मिलने के बाद जहाँ उनके फैन्स ने ट्विटर पर इस बात की ख़ुशी को जाहिर किया तो वहीँ कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी राजस्थान रॉयल्स टीम के इस निर्णय को लेकर ख़ुशी जताई.

यहाँ पर देखिये फैन्स ने किस तरह अपनी ख़ुशी को व्यक्त किया

https://twitter.com/ravi111lodhi/status/978225225023201281

https://twitter.com/God_of_Acting_/status/978219250522365952

Advertisement