चेतेश्वर पुजारा का खाता खुलने के बाद ट्विटर पर फैन्स हुए पागल

Advertisement

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही फ्रीडम सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज से जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान में खेला जा रहा है जिसमे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय और लंच के समय तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 5 रन और विराट कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement
Advertisement

54 गेंद बाद खोला खाता

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने एक बार फिर से इस टेस्ट मैच में सभी को निराश किया और टीम का स्कोर 13 रन ही हो पाया था कि दोनों ही पवेलियन का रुख कर चुके थे लेकिन इसके बाद पहले दो टेस्ट मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट मैच में कुछ सोच कर उतरे थे और उन्होंने एक छोर पर खड़े होकर गेंदों को छोड़ना शुरू कर दिया जिसके बाद 54 गेंदों के बाद पुजारा ने अपना पहला रन इस मैच में बनाने में कामयाब हो सके थे.

सभी ने व्यक्त की खुशी

चेतेश्वर पुजारा के इस तरह बल्लेबाजी करने के बाद जब उन्होंने अपना पहला रन इस मैच में लगभग 90 मिनट के बाद बनाया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे साथी खिलाड़ी भी इस खुशी को जताने से रोक नहीं सके और शिखर धवन से लेकर रहाणे तक सभी ने ताली बजाकर उनके पहले रन का स्वागत किया. पुजारा पहले दो टेस्ट मैच में जल्दबाजी करने के कारण अपना विकेट गवां बैठे थे.

ट्विटर पर कुछ इस तरह से रही फैन्स की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/imsgshinde/status/956100600449548289

https://twitter.com/inamstatsman/status/956100598839107584

https://twitter.com/BeagleTweeter/status/956105152783675393

Advertisement