गुजरात के खिलाफ बीच मैच में आर अश्विन बन गए तेज गेंदबाज?

कल अश्विन डाल रहे थे RR की तरफ से 8वां ओवर।

Advertisement

Ravi Ashwin’s delivery. (Photo Source: Twitter)

IPL का ये सीजन आर अश्विन का काफी शानदार गया है, इस खिलाड़ी ने राजस्थान से खेलते हुए हर मुकाबले में कैसे ना कैसे अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन कल रात गुजरात के खिलाफ हुए मैच के दौरान अश्विन की गेंदबाजी पर सवाल खड़े होने लग गए और सोशल मीडिया पर उनकी एक गेंद ट्रेंड में आ गई।

Advertisement
Advertisement

बल्ले से भी बनी बात

आर अश्विन की उस वायरल गेंद के बारे में आपको जानकारी दें, उससे पहले जरा इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी की भी बात कर लेते हैं। फिरकी के इस फनकार ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी इस सीजन गदर मचाया और अश्विन ने 185 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

गेंदबाजी स्पीड में आर अश्विन ने उमरान मलिक की बराबरी कर ली तो!

*कल अश्विन डाल रहे थे RR की तरफ से 8वां ओवर।
*इस दौरान उनकी एक गेंद की स्पीड दिखाई गई 131.6 kph
*जिसे देख एक बार के लिए हर कोई हो गया था हैरान।
*साथ ही फैन्स ने स्पीड गन को लेकर खड़े कर दिए सवाल।

सबसे पहले उस गेंद की स्पीड को देखें

https://twitter.com/flighted_leggie/status/1529144253380984832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1529144253380984832%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fgt-vs-rr-netizens-left-stunned-after-ravi-ashwin-bowls-a-delivery-measuring-131-6km-h%2F

आर अश्विन की गेंद पर फैन्स का रिएक्शन

गेंदबाजी में कैसा रहा आर अश्विन का प्रदर्शन?

राजस्थान से पहली बार आईपीएल खेल रहे अश्विन ने सभी 15 मैच खेले हैं,  इन सभी मैचों में उनके नाम कुल 11 विकेट रहे हैं और कल के मुकाबले में अश्विन के खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

आज है एक और अहम मुकाबला

IPL में आज एलिमिनेटर मैच खेला जाना है, जो RCB और LSG के बीच शाम 7:30 पर शुरू होगा। जिसे जीतने वाली टीम 27 तारीख के दिन राजस्थान के साथ क्वालीफायर-2 खेलेगी और इसे जीतने वाली टीम गुजरात के साथ फाइनल मैच खेलने उतरेगी।

Advertisement