दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाएं जाने के बाद फैन्स ने इस तरह ट्विटर पर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Dinesh Karthik of India. (Photo by Harry Trump – IDI/IDI via Getty Images)

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आखिरकार आईपीएल 11 के लिए अपने कप्तान का निर्णय ले लिया है और उन्होंने दिनेश कार्तिक जो पहली बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेलते हुए दिखेंगे उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. अभी तक इस टीम की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे जिन्हें इस सीजन कोलकाता की टीम ने रिटेन नहीं किया था और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस सीजन के लिए नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल कर लिया था.

Advertisement
Advertisement

तीन खिलाड़ियों के नाम चल रहे थे कप्तानी के लिए

इस साल आईपीएल की नीलामी के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ऐसे किसी अनुभवी खिलाड़ी को खरीदने में कामयाब नहीं हो सकी थी जिसे कप्तान के रूप में देखा जा सके और इसी के बाद तीन खिलाड़ियों के नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चला रहे थे जिसमे दिनेश कार्तिक के अलावा लम्बे समय से टीम का हिस्सा रोबिन उथप्पा और क्रिस लिन का नाम चल रहा था.

सोशल मीडिया पर फैन्स से ली गयीं राय

केकेआर की टीम ने अपनी टीम का कप्तान चुनने के लिए इस बार सोशल मीडिया पर फैन्स से भी इस बारे में राय लेना नहीं भूले जिसमे उन्होंने एक कैंपेन “केकेआर का कप्तान कौन” जिसमे काफी सारे फैन्स ने हिस्सा लेते हुए अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए वोट करते हुए दिखे लेकिन अंत में इस रेस के विजेता दिनेश कार्तिक बनकर उभरे.

वेंकी मैसूर ने किया ऐलान

दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाए जाने की घोषणा स्टार इंडिया के शो दी नाईट क्लब में केकेआर टीम के सीइओ वेंकी मैसूर ने किया जिस पर उन्होंने कहा कि “दिनेश कार्तिक इस 11 वें सीजन में टीम की कप्तानी का पद संभालेंगे उनके पास घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा अनुभव है.” कार्तिक को कप्तान बनायें जाने के बाद ट्विटर पर भी उन्हें सभी ने बधाई और फैन्स से लेकर सभी ने केकेआर के इस निर्णय ओअर अपनी खुशी को व्यक्त किया.

दिनेश कार्तिक को कप्तान बनायें जाने के बाद किस तरह ट्विटर पर आयीं प्रतिक्रियां :

https://twitter.com/Nirmalogy/status/970155859325091840?

https://twitter.com/Sajjanlaunda/status/970152402966822912?

https://twitter.com/MadridistaSays/status/970149531487752192?

Advertisement