टीम इंडिया के डगआउट में नजर आए एमएस धोनी, CSK फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर कर रिटायरमेंट की ओर किया इशारा
आईपीएल 2023 में CSK की ओर से खेलते हुए दिखेंगे एमएस धोनी।
अद्यतन - मार्च 23, 2023 12:58 अपराह्न

आईपीएल 2023 को लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 बाकी टीमों के मुकाबले काफी खास होने वाला है। दरअसल पिछले कुछ महीनों से महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चर्चा तेज है कि, आईपीएल 2023 उनका आखिरी सीजन होगा। धोनी इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
टीम इंडिया के डगआउट में नजर आएं धोनी
वहीं इस बीच धोनी का लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो CSK ने शेयर किया है। दरअसल चेन्नई फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया गया धोनी का फोटो और उसपर लिखा हुआ कैप्शन सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रहा है। बता दें इस वायरल तस्वीर में कैप्टन कूल टीम इंडिया के डगआउट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
Main pal do pal ka shayar hoon…
🥺🇮🇳 pic.twitter.com/fjL69MaBkE— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2023
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया और चेन्नई टीम भी इसी मैदान पर प्रैक्टिस कर रही थी। दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के लिए टीम इंडिया के लिए नया डगआउट तैयार किया गया था और धोनी इसी डगआउट में बैठे नजर आए।
धोनी की यह तस्वीर सीएसके टीम ने अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इस फोटो के साथ कैप्शन दिया कि, “मैं पल दो पल का शायर हूं।” वहीं इस फोटो के वायरल होते ही फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ कयास लगा रहे हैं कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि धोनी सच में इस साल आईपीएल से संन्यास ले लेंगे।
बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलना जारी रखा। अब वहीं उनकी इस फोटो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
He is not a shayar he is the person who make everything that Indian cricket team need at this time.
Either he play or not he will always our loved mahi @msdhoni @imjadeja @imVkohli @ImRo45 @ChennaiIPL @BCCI @IPL #msd #MSDhoni https://t.co/e9UaAov90Z
— Anurag Sharma (@AnuragS87960623) March 22, 2023
I knew this was coming. I thought I was ready for this. But no. I'll never be 🥲 https://t.co/2FDWZTdgjA
— Sᴜᴊɪ 🦋 (@Im_Suji) March 22, 2023
Ahhhhhh we are feeling so much emotions think about him 🥺
MISS YOU MAHI 💛.
End of cricket for me International pehle hi khatam tha ab IPL bhi . https://t.co/Np74hgrlNY— ☆𝗠𝗲𝗮𝗿𝗮☆ ᵈʰᵒⁿⁱˢᵀᴬᴺ💮 (@MearaSThakur_) March 21, 2023
Csk will not be csk without this man 🥲 https://t.co/2jQOyvXFt8
— khushbu lalwani (@khushbulalwani7) March 22, 2023