राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कार्तिक त्यागी में फैंस को दिखे नीरज चोपड़ा

कार्तिक त्यागी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान को 2 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

Advertisement

Kartik Tyagi and Neeraj Chopra. (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का 32वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें मैच के दौरान कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब किंग्स को 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन टीम अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी 4 रन नहीं बना सकी।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा काफी शानदार तरीके से किया जिसमें एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम मैच को जल्द ही खत्म कर देगी लेकिन कप्तान लोकेश राहुल और उसके बाद मयंक अग्रवाल के पवेलियन लौटने के बाद राजस्थान की टीम को वापसी की राह दिख गयी। जिसके बाद पंजाब किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी ने कमाल दिखाते हुए पूरी महफिल ही लूट ली।

जिस समय मैच का आखिरी ओवर शुरू होने जा रहा था, तो किसी ने यह नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स 6 गेंदों में जीत के जरूरी 4 रन नहीं बना सकेगी। लेकिन कार्तिक त्यागी ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने सिर्फ 1 रन देते हुए अपनी टीम को 2 रनों से रोमांचक जीत दिलाते हुए सभी को अचम्भे में डाल दिया था।

त्यागी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब भी दिया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर एक अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिला जिसमें भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ उनके चेहरे की तुलना होती देखी गई।

शुरुआती हाफ में चोटिल होने से निराश था मैं

प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीतने के बाद कार्तिक त्यागी ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि, शुरुआती हाफ में चोटिल होने की वजह से मैं नहीं खेल पाया था, जिससे काफी निराशा जरूर हुई थी, लेकिन अब वापसी करते हुए काफी खुशी हो रही है। मैने कई लोगों से इस फॉर्मेट को लेकर बात की है, जिसमें सभी ने एक बात जरूर कही कि इसमें चीजें काफी तेजी के साथ बदलती हैं इस कारण हमें खुद पर विश्वास रखना चाहिए।

यहां पर देखिए फैंस को किस तरह कार्तिक के चेहरे में दिखे नीरज चोपड़ा:

Advertisement