आईपीएल नीलामी के पहले हाफ के बाद जानिए ट्विटर पर कैसी रही फैंस के रिएक्शन
अद्यतन - जनवरी 27, 2018 2:24 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 11वें सीजन में हो रही नीलामी का पहला सेशन खत्म हो गया। इस सेशन के दौरान दुनिया भर के ऑलराउंडर्स,ओपनिंग बल्लेबाज, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज पर बोली लगाई गई। बता दें कि इस नीलामी में 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं, 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के हैं।
नीलामी के बाद कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम को शुक्रिया अदा किया । इनमें एक नाम अश्विन का शामिल है।
The auction is always a house of casino, I am happy that @lionsdenkxip will be my new home and thank you so much @ChennaiIPL for all the great memories. #IPLAuction
— Mask up and take your vaccine🙏🙏🇮🇳 (@ashwinravi99) January 27, 2018
जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स का गंभीर पर दांव ना खेलना शायद गंभीर को नाराज कर गया। देखे इस ट्विट ने क्या कहा-
'SRK didn't retain me in team out of pressure from Mamata Banerjee who didn't like my stand in support of Indian Army,' claims Gautam Gambhir.#IPLAuction #IPLAuction2018 pic.twitter.com/ELzXtWea3b
— The UnPaid Times (@UnPaidTimes) January 27, 2018
पहले हाफ तक हुए नीलामी के तहत कई खिलाड़ी को खरीदा जा चुका है तो वहीं कई खिलाड़ियों को RTM तहत खरीदा गया है। आइए जानते हैं कि अब तक के नीलामी पर ट्विटर पर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रही।
एक यूजर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के ना खरीदे जाने पर लिखा, ‘जो रूट का ना बिकना, लगान पार्ट-2 के क्लाइमेक्स जैसा है।’
Joe Root goes unsold. That's like climax of Lagaan – Part 2. 😂#IPLAuction
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 27, 2018
एक यूजर ने लिखा, ‘युवराज की घर वापसी हुई, आईपीएल के इतिहास में उनके लिए सबसे कम प्राइस है।’
Yuvraj Singh goes back home at the lowest price for him in the history of the IPL
— Sambit Bal (@sambitbal) January 27, 2018
एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे अच्छी बात है कि धोनी और भज्जी को एक साथ खेलते देखने को मिलेगा।’
Only best thing about that bid was we will see Dhoni and Bhajji play together 💙
— Sejal 🏏 (@sejal_mokal) January 27, 2018
Rajasthan Royals bought Ben Stokes for 12.5 cr ! He will also work for Karni Sena on non-match days. #IPLAuction
— Rofl Gandhi 2.0 🏹🚜 (@RoflGandhi_) January 27, 2018
Virat's reaction after Manish Pandey and K.L. Rahul were sold for 11 Crore and Chris Gayle remained unsold.#IPLAuction pic.twitter.com/FUf9Ug6c3x
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 27, 2018
https://twitter.com/Trendulkar/status/957123817431646208
RCB is awaiting their loan approval from SBI #IPLAuction2018
— InGenious (@Bees_Kut) January 27, 2018