आईपीएल नीलामी के पहले हाफ के बाद जानिए ट्विटर पर कैसी रही फैंस के रिएक्शन

Advertisement

IPL auctioneer. (Photo Source: Indian Express)

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 11वें सीजन में हो रही नीलामी का पहला सेशन खत्म हो गया। इस सेशन के दौरान दुनिया भर के ऑलराउंडर्स,ओपनिंग बल्लेबाज, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज पर बोली लगाई गई। बता दें कि इस नीलामी में 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं, 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के हैं।

Advertisement
Advertisement

नीलामी के बाद कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम को शुक्रिया अदा किया । इनमें एक नाम अश्विन का शामिल है।

जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स का गंभीर पर दांव ना खेलना शायद गंभीर को नाराज कर गया। देखे इस ट्विट ने क्या कहा-

पहले हाफ तक हुए नीलामी के तहत कई खिलाड़ी को खरीदा जा चुका है तो वहीं कई खिलाड़ियों को RTM तहत खरीदा गया है। आइए जानते हैं कि अब तक के नीलामी पर ट्विटर पर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रही।

एक यूजर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के ना खरीदे जाने पर लिखा, ‘जो रूट का ना बिकना, लगान पार्ट-2 के क्लाइमेक्स जैसा है।’

एक यूजर ने लिखा, ‘युवराज की घर वापसी  हुई, आईपीएल के इतिहास में उनके लिए सबसे कम प्राइस है।’

एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे अच्छी बात है कि धोनी और भज्जी को एक साथ खेलते देखने को मिलेगा।’

https://twitter.com/Trendulkar/status/957123817431646208

 

Advertisement