चेतेश्वर पुजारा के एकबार फिर से जल्दी पवेलियन लौटने पर सोशल मीडिया पर अब फैंस ने उठा दी ये मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा के एकबार फिर से जल्दी पवेलियन लौटने पर सोशल मीडिया पर अब फैंस ने उठा दी ये मांग

चेतेश्वर पुजारा अभी तक इस टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में सिर्फ 71 रन ही बना सके हैं।

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: IAN KINGTON/AFP via Getty Images)
Cheteshwar Pujara. (Photo Source: IAN KINGTON/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का इस समय तीसरा मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत जहां इस टेस्ट मैच में 1-0 की बढ़त के साथ खेलने उतरा है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला सके। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतने में कामयाबी हासिल की और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

हालांकि, टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत इस बार अच्छी नहीं रही और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले ही ओवर में पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल को शून्य पर ही पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद सभी को चेतेश्वर पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जिस तरह से उन्होंने दूसरी पारी में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए, उससे सभी को उन पर भरोसा था।

लेकिन जेम्स एंडरसन ने एकबार फिर दिखाया कि वह आखिर क्यों बेहद खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। एंडरसन ने पहले पुजारा के खिलाफ लगातार इनस्विंग गेंदों का प्रयोग किया जिसके बाद उन्होंने उस जगह गेंद पिच करते हुए आउटस्विंग गेंद फेंकी और इसी पर पुजारा अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे। इस पर विकेट के पीछे खड़े जॉस बटलर ने कोई गलती ना करते हुए कैच को पकड़ने के साथ पुजारा को सिर्फ 1 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

अभी तक सीरीज में रहा है खराब प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा का इस टेस्ट सीरीज में यदि अब तक का प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 71 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 17.75 का रहा है। पुजारा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम की दूसरी पारी में 45 रन बनाए थे। हेडिंग्ले में पहले 2 टेस्ट मैचों के मुकाबले बल्लेबाजी के लिए हालात थोड़े बेहतर होने के बावजूद पुजारा के जल्दी पवेलियन लौटने से टीम में उनकी जगह को लेकर एकबार फिर से बहस देखने को मिल सकती है।

यहां देखिए पुजारा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp