लोकेश राहुल की टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी पर सोशल मीडिया पर देखिए फैंस ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोकेश राहुल की टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी पर सोशल मीडिया पर देखिए फैंस ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया

लोकेश राहुल जिस समय आउट हुए तब तक भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से आगे निकल चुकी थी।

KL Rahul. (Photo by PAUL ELLIS/AFP via Getty Images)
KL Rahul. (Photo by PAUL ELLIS/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम से इस बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सभी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है और पहले टेस्ट मैच शुरुआत भी टीम ने उसी अनुसार की है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले लोकेश राहुल के लिए इस मैच में प्रदर्शन करने का काफी दबाव था और उन्होंने पहली पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए अपनी वापसी का ऐलान जोरदार तरीके से किया है।

लोकेश राहुल के खेल के पहले दिन के आखिरी सत्र में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें 13 ओवरों के खेल में वह काफी सकारात्मक दिखाई पड़े। वहीं उन्होंने अपनी इसी लय को दूसरे दिन भी जारी रखते हुए दूसरे दिन लंच के समय तक रोहित शर्मा के साथ मिलकर बेहद मजबूत स्थिति में टीम को पहुंचा दिया था।

रोहित जहां लंच के ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं 112 के स्कोर तक भारत ने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से राहुल ने फिर से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए पहले ऋषभ पंत के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल का साल 2018 के बाद यह टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक भी था।

जेम्स एंडरसन को दे बैठे अपना विकेट

दूसरे दिन के खेल में बारिश के कारण खलल पड़ने के बाद लोकेश राहुल ने तीसरे दिन एक बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए अहम भूमिका एक छोर से अदा की और रविंद्र जडेजा के साथ 50 से अधिक रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से आगे पहुंचाने का काम किया।

जब लग रहा था कि राहुल इस मैच में अपना शतक भी पूरा करेंगे, लेकिन उसी समय इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी एक शानदार गेंद पर राहुल को 84 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। यहां से जडेजा ने 56 रनों की पारी खेली तो वहीं बुमराह और सिराज ने आखिरी विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर पहली पारी में जहां 278 तक पहुंचाया तो वहीं 95 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल हुई।

यहां देखिए लोकेश राहुल की पारी पर सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp