आर अश्विन नहीं बना पाए रन, तो बीच में बल्लेबाजी छोड़कर भाग गए

LSG के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन हुए Retired Out 

Advertisement

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल आते ही स्पिन गेंदबाज आर अश्विन खबरों में आ जाते हैं, साथ ही वो किसी ना किसी विवाद में फंस ही जाते हैं। साथ ही अश्विन हमेशा दावा करते हैं कि उन्होंने क्रिकेट के सभी नियमों को सही से पढ़ा है और वो नियम के मुताबिक ही मैदान पर चीजों को अंजाम देते हैं। अब ऐसा ही कल भी देखना को मिला, जब राजस्थान की टीम केएल राहुल की LSG के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान अश्विन ने कुछ ऐसा कर दिया कि, इस स्पिनर का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया।

Advertisement
Advertisement

आर अश्विन बीच बल्लेबाजी में मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आर अश्विन आईपीएल के दौरान खबरों में आए हैं, इससे पहले भी फिरकी का ये जादूगर अपने फैसलों को लेकर विवादों जन्म दे चुका है। साल 2019 में अश्विन पंजाब की तरफ से खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने राजस्थान के जॉस बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। लेकिन अश्विन ने कहा था कि उन्होंने नियमों के मुताबिक चीजें की है, वहीं लोगों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बता दिया था।

*LSG के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन हुए Retired Out
*अपनी मर्जी से मैदान छोड़कर गए अश्विन और फिर रियान आए बल्लेबाजी करने ।
*IPL इतिहास में Retired Out होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं अश्विन।
*नियमों के तहत लिया अश्विन ने फैसला, अंपायर को पहली ही दे दी थी जानकारी।

सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर आए कुछ ऐसे रिक्शन

टी-20 क्रिकेट में कई बार हो चुका है ये

वहीं आईपीएल में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है, तो इससे पहले टी-20 क्रिकेट में ये 3 बार हो चुकी है। जहां शाहिद अफरीदी भूटान के एस तोबगे और कमिला वॉरियर्स के सुनजमुल इस्लाम ने पहले इस तरह से आउट होने का विकल्प चुना है, जिसकी जानकारी काफी कम लोगों को है लेकिन क्रिकेट के जानकार इसे निमय के मुताबिक बताते हैं।

Advertisement