देखिए कप्तान कोहली को DRS लेने के लिए कैसे मैदान में मनाते दिखे ऋषभ पंत

इंग्लैंड टीम इस टेस्ट सीरीज में अपने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी है।

Advertisement

Virat Kohli and Rishabh Pant. (Photo Source: Sony Liv)

इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से शुरू हुए 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का भी आगाज हो गया है। पटौदी ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के मैदान में खेला जा रहा है और इस मैच में भारतीय कप्तान लगातार 7वीं बार टॉस हार गए और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में भी बड़े फैसले लेते हुए इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की जगह पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करने का फैसला किया। वहीं इंग्लैंड टीम के भी इस मैच की प्लेइंग इलेवन को देखकर सभी को हैरानी हुई क्योंकि टीम में एक भी स्पिन गेंदबाज को जगह नहीं दी गई।

इंग्लैंड टीम की इस मैच में शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई और पारी के पहले ही ओवर में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को एलबीडब्लू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाने का काम किया।

पंत DRS लेने के लिए कोहली को दिखे मनाते

दिन के पहले सत्र में नई गेंद के सामने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिसके बाद जैक क्रॉली के आउट को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। जिसके बाद विकेटकीपक ऋषभ पंत जिन्होंने गेंद को अपने दस्तानों में पकड़ा था, वह कैच को लेकर काफी आत्मविश्वास में दिखे कप्तान कोहली से मैदान में DRS लेने को लेकर मनाने लगे।

कोहली ने भी सिर्फ पंत को बात को मानते हुए DRS लेने का इशारा किया इसके बाद जब तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखा तो गेंद क्रॉली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए पंत के पास गई और अंपायर को अपने फैसले को बदलने पर मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी पंत के इस तरह कोहली को मनाते हुए देखने के बाद फैंस भी खुद को नहीं रोक सके और अपने ढ़ंग से प्रतिक्रिया देते हुए दिखे।

यहां पर देखिए फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement