दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारते ही विराट को उन्ही की भाषा में फैन्स ने दिया जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारते ही विराट को उन्ही की भाषा में फैन्स ने दिया जवाब

Lungi Ngidi
Lungi Ngidi. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में चल तीन टेस्ट मैच की फ्रीडम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जो सेंचुरियन में खेला जा रहा था उसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 135 रन से जीत लिया जिसके बाद उन्होंने इस सीरीज पर यहीं पर कज्बा कर लिया साथ ही भारतीय की लगातार चली आ रही सीरीज जीत के सिलसिले को भी यहाँ पर रोक दिया.

पुजारा एक बार फिर हुए रनआउट

भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पूजारा जो पहले टेस्ट मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके थे और इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 0 पर रन आउट हो गयें थे जिसके बाद टीम को उनसे दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दूसरी पारी में भी वे सिर्फ 19 रन बनाकर रन आउट हो गयें इसके बाद इस टेस्ट मैच में साहा की जगह पर खेल रहे पार्थिव पटेल के लिए ये टेस्ट मैच अभी तक कुछ ख़ास नहीं बीता था और ऐसा ही उनके साथ पांचवें दिन भी हुआ जिसमे वे सिर्फ 19 रन बनाकर लुंगी का शिकार बन गयें.

शमी और रोहित ने किया प्रयास

मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को वापस लाने की बेहद कोशिश की लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और रोहित भले ही दक्षिण अफ्रीका में अभी तक रन बनाने के लिए जूझ रहे हो लेकिन उन्होंने इस दूसरी पारी में कुछ अच्छे शॉट जरुर खेले पर वे भारतीय टीम की हार इस टेस्ट मैच में नहीं टाल सके और पूरी टीम 151 रन बनाकर इस दूसरी पारी में आलआउट होकर इस टेस्ट को हारकर सीरीज को भी गवां दिया.

लुंगी ने कराया डांस

भारतीय टीम को दूसरी पारी में सबसे अधिक यदि किसी गेंदबाज ने अधिक परेशान किया तो वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे लुंगी एन्गीडी ने क्योंकी इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को दूसरी पारी में पवेलियन की राह दिखाई है.

यहाँ पर देखिये भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर किस तरह की आयीं प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/nvvu45/status/953584976708091904

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/953579761216864256

https://twitter.com/Niral_Passion/status/953584755676561408

https://twitter.com/adityapareek10/status/953587551322832901

close whatsapp