पाकिस्तान अगर विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? रमीज राजा के इस बयान पर फैंस ने लगाई उनकी क्लास 

रमीज राजा के अनुसार पाकिस्तान भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 का बहिष्कार कर सकता है।

Advertisement

Ramiz Raja (Image Source: PCB Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा का कहना है कि उनका स्टैंड एकदम क्लियर है कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान आता है तो वह विश्व कप 2023 के लिए भारत जाएंगे। लेकिन अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो वह कठोर कदम उठाएंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बात को कह चुके हैं कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। वहीं अब रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से हटने के बारे में सोच सकती है।

साथ ही उन्होंने इस बात को भी कहा था कि अगर पाकिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे कौन देखेगा। लेकिन अब दूसरी तरफ फैंस ने इसको लेकर पीसीबी प्रमुख की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी है और टी-20 विश्व कप में भारत के पाकिस्तान के अलावा मैच में दर्शकों की संख्या को पेश कर अलग-अलग तरह की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

रमीज राजा को फैंस ने लगाई लताड़

बता दें कि इससे पहले रमीज राजा ने भारत में होने वाले 2023 विश्व कप को लेकर उर्दू न्यूज पर बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा, अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा?

रमीज ने आगे कहा कि, हमारा रुख साफ है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भाग लेता है तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे यहां नहीं आते हैं और हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं, तो हम आक्रामक रुख अपनाएंगे।

इसके अलावा रमीज ने कहा है कि मैंने हमेशा कहा है कि हमें क्रिकेट को सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टी-20 विश्व कप 2021 में हमने भारत को हराया और एशिया कप में भी भारत को हराया। हमने एक साल में अरबों डॉलर वाली टीम को दो बार हराया है।

और अब रमीज राजा के पाकिस्तान के बिना विश्व कप 2023 को कौन देखेगा वाले बयान पर, फैंस ने उनकी क्लास लगाते हुए कुछ ऐसे रिएक्शन दिए हैं।

 

Advertisement