NZ vs SL: बारिश के बावजूद भी नहीं खुली श्रीलंका की किस्मत! दूसरे टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत

दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए।

Advertisement

Devon Conway Tom Latham (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। जिसके बाद कीवी टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को जीतना चाहती है।

Advertisement
Advertisement

17 मार्च से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। लेकिन खराब मौसम के चलते पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। न्यूजीलैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन में दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

न्यूजीलैंड ने की शानदार शुरूआत

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में बारिश अपना खेल दिखाते हुए नजर आई। जिसके चलते लंच ब्रेक की जल्दी घोषणा की गई। लंच के बाद मैदान का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद खेल शुरू हुआ।

श्रीलंकाई टीम ने शुरूआत से न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने उतरे टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। ओपनर टॉम लैथम वापस से सस्ते में (21 रन) कासुन रजिता की गेंद पर पवेलियन लौट गए। डेवॉन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन उन्हें पारी के 36वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा ने आउट किया। कॉनवे ने 108 गेंदो में 13 चौकों की मदद से 78 रनों की पारी खेली।

केन विलियम्सन इस वक्त (26 रन) और हेनरी निकोल्स (18 रन) पर क्रिज पर मौजूद है। दोनों ही बल्लेबाजों की यही मंशा रहेगी कि दूसरे दिन साझेदारी को बढ़ाते हुए बोर्ड पर बड़ा टोटल पोस्ट करें। पहले दिन के खेल पर फैंस ने सोशल मीडिया में कुछ इस प्रकार प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया में फैंस के रिएक्शन-

Advertisement