ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र टी-20 मैच में पाकिस्तान को दी मात, देखिए फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

एरोन फिंच को उनकी मैच विजेता पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Australia Cricket Team (Image Source: CA Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने 5 अप्रैल को  दौरे का आखिरी मैच जीतकर पाकिस्तान के अपने ऐतिहासिक दौरे का समापन विजयपूर्ण किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 24 सालों बाद पाकिस्तान के दौरे में पहुंची थी, जहां मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज तो जीत ली, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी।जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार वापसी की और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन विकेट से मात देकर अपने ऐतिहासिक दौरे का जीत के साथ समापन किया।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के अर्धशतक और तेज गेंदबाज नाथन एलिस के चार विकेट की बदौलत मेहमान टीम ने लाहौर में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से रौंदा और अपना ऐतिहासिक दौरा समाप्त किया। पाकिस्तान ने 5 अप्रैल को लाहौर में खेले गए एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन विकेट से रौंदा

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार किया। उन्होंने 46 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन दूसरी छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिल पाने के कारण बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 4 विकेट झटके, वहीं कैमरॉन ग्रीन को भी दो सफलताएं मिली। इसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 5 गेंदे शेष रहते ही 3 विकेट से एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अपने नाम कर लिया। एरोन फिंच ने 45 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली और साथ ही ट्रेविस हेड (26) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। जोश इंगलिस ने 15 गेंदों में 24 रन  बनाए, वहीं मार्कस स्टायनिश ने 9 गेंदों में 23 रनों की शानदार पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम और उस्मान कादिर ने दो-दो विकेट झटके। एरोन फिंच को उनकी मैच विजेता पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देखें ऑस्ट्रेलिया की जीत पर फैंस ने ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी:

 

Advertisement