दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 154 रन बनाए थे।

RR vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)
RR vs DC (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में 36वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए मैच में 33 रनों से शानदार जीत दर्ज की और अंकतालिका में एकबार फिर से 16 अंक के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है, जिसके बाद दिल्ली की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

श्रेयस अय्यर ने संभाली बल्लेबाजी अंत में हेटमायर ने बनाए तेजी से रन

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम दिल्ली के शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 21 रनों पर हासिल करने के बाद राजस्थान ने अपनी पकड़ मैच में मजबूत कर ली थी। लेकिन यहां से श्रेयस अय्यर ने रनों की गति को बढ़ाने के साथ टीम को बेहतर स्कोर की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसमें उन्हें कप्तान पंत का बखूबी साथ मिला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करने के साथ स्कोर को 83 तक पहुंचाया था कि पंत 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो वहीं इसके कुछ देर बाद श्रेयस भी 32 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। लेकिन यहां पर हेटमायर ने आकर तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए स्कोर को 150 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली तो वहीं दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही।

नॉर्खिया ने दिखाया एकबार फिर से जलवा

इस पिच पर राजस्थान की टीम के लिए 155 रनों का पीछा करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला था और ऐसा ही कुछ शुरुआती 2 ओवरों में देखने को मिला जहां टीम ने अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पूरे मैच में राजस्थान की टीम ने वापसी करने की कोशिश तो की लेकिन बड़ी साझेदारी ना होने की वजह से टीम को अंत में 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 70 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह पूरी तरह से बेकार गई। वहीं दिल्ली के लिए इस मैच में एकबार फिर से एनरिक नॉर्खिया की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/im_kamu_illegal/status/1441758826349281293

 

close whatsapp