देख रहे हो बिनोद! ये फिर शतक मार कर प्लेयर ऑफ द मैच बन गया- सूर्या की पारी पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

सूर्यकुमार ने मात्र 51 गेंदों पर 111* रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 20 नवंबर को बे ओवल स्टेडियम, माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए बहुत ही गलत साबित हुआ। क्योंकि टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया।

सूर्यकुमार यादव का तूफानी शतक

बता दें सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान कोई भी न्यूजीलैंड का गेंदबाज सूर्या को आउट नहीं कर पाया। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 11 चौके लगाने के अलावा 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए और पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा।

सूर्यकुमार यादव के अलावा मैच में ईशान किशन ने 36 तो श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 13-13 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने हैट्रिक भी ली है। साउदी ने पारी की आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को लगातार तीन गेंदों में आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव के इस धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। और न्यूजीलैंड के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। बता दें कि सूर्यकुमार यादव के इस तेज तर्रार शतक के बाद ट्विटर पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं

सूर्यकुमार यादव की पारी को देख फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Advertisement