इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में पाकिस्तान को मिली करारी हार

इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement

Alex Hales (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड की टीम ने 20 सितंबर (मंगलवार) को कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में घरेलू टीम पाकिस्तान को हराने के बाद सात मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने चार गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। हालांकि बाबर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए।

इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता हुआ दिखा। हैदर अली ने 11(13) रन बनाये, जबकि टी-20 पदार्पण कर रहे शान मसूद भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। मोहम्मद नवाज भी चार ही रन बना पाए। हालांकि इफ्तिखार अहमद की 28 रन की पारी के बदौलत पाक टीम 20 ओवर में 158 रन बनाने में कामयाब रही।

वापसी पर चमके एलेक्स हेल्स

वहीं इंग्लैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (10) जल्दी आउट हो गए। वहीं एलेक्स हेल्स दूसरे छोर पर ठीके रहे। हेल्स ने मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। वहीं ब्रुक और हेल्स के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 55 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

ब्रुक ने हेल्स का साथ देते हुए 25 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 42 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि शाहनवाज दहानी और हारिस रउफ को एक-एक विकेट मिला। नसीम शाह ने चार ओवर में 41 रन दिए, इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले सके।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement