कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दर्ज की एकतरफा 6 विकेट से जीत

KKR ने इस मुकाबले को सिर्फ 14.3 ओवरों में खत्म करते हुए अंकतालिका में पहला स्थान अर्जित कर लिया है।

Advertisement

Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 8वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें KKR की टीम ने एकतरफा 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में पहला स्थान अर्जित कर लिया है। इस मुकाबले में KKR की टीम की तरफ से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने PBKS की टीम को सिर्फ 137 के स्कोर पर समेट दिया था।

Advertisement
Advertisement

उमेश और साउदी की रफ्तार के आगे ढ़ेर हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उमेश यादव की रफ्तार का एकबार फिर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें इस बार उन्हें टिम साउदी का भी भरपूर साथ मिला। 2 के स्कोर पर पंजाब किंग्स की टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में गंवा दिया। जिसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन 43 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया।

यहां से पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक पिच पर अपना समय नहीं बिता सका। जिसमें 92 के स्कोर तक टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद 18.2 ओवरों में पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गई, इसमें भानुका राजपक्षा के बल्ले से सर्वाधिक 31 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं KKR की तरफ से गेंदबाजी में उमेश यादव ने 4 जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट अपने नाम किए।

आंद्रे रसल के तूफान में उड़े पंजाब किंग्स के गेंदबाज

138 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी KKR टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट 14 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के तौर पर गंवा दिया। जिसके बाद 38 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन लौट गए। वहीं 51 के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा के अचानक पवेलियन लौटने से मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा थोड़ा सा भारी दिखने लगा।

लेकिन इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसल ने अपने बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने का काम किया। जिसमें रसल ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर इस लक्ष्य को सिर्फ 14.3 ओवरों में हासिल करते हुए टीम को अहम 2 अंक दिलाने के साथ अंकतालिका में भी पहले स्थान पर पहुंचा दिया। आंद्रे रसल के बल्ले से 31 गेंदों में 70 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें 8 छक्के शामिल थे।

यहां पर देखिए KKR की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement