भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम की स्थिति हुई मजबूत

न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 296 रन बनाकर सिमट गई जिससे भारतीय टीम को 49 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इस समय कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए थे, जिसमें उसे पहली पारी के आधार पर 63 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जिनके खाते में कुल 5 विकेट आए।

Advertisement
Advertisement

पहले सत्र में न्यूजीलैंड टीम ने गंवाए 2 विकेट

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने फिर से उसी तरह खेलना जारी रखा। जिसके बाद दोनों के बीच में पहले विकेट के 150 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली। लेकिन रवि अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया जिसमें उन्होंने विल यंग को 89 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लेथम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा लेकिन लंच से ठीक पहले विलियमसन को उमेश यादव ने अपनी गेंद पर LBW करते हुए कीवी टीम को दूसरा झटका देने का काम किया। जिसके बाद लंच के समय न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन था।

दूसरे सत्र में कीवी टीम ने गंवा दिए 4 विकेट

दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ एक छोर से संभलकर बल्लेबाजी कर रहे टॉम लेथम का साथ देने के मामले में कीवी बल्लेबाज कामयाब होते नहीं दिख रहे थे। जिसमें पहले रॉस टेलर और उसके बाद हेनरी निकल्स को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद लेथम भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। न्यूजीलैंड टीम 227 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद चायकाल के समय जब खेल को रोका गया तो कीवी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन ही बना सकी।

आखिरी सत्र में सिमटी कीवी टीम तो भारत को भी लगा एक झटका

दिन के आखिरी सत्र के खेल को लेकर बात की जाए तो कीवी टीम की पहली पारी को समेटने में भारतीय गेंदबाजों ने अधिक समय नहीं लगाया। निचलेक्रम में काईल जेमिसन ने जरूर 23 रनों की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम 296 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 3 जबकि जडेजा और उमेश ने 1-1 विकेट हासिल किया। 49 रनों की बढ़त मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना चुकी थी। जिसमें शुभमन गिल का विकेट टीम ने गंवाया था, जिनको काईल जेमिसन ने 1 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया।

यहां पर देखिए तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement