बाबर आजम की पारी गई बेकार PSL 2022 सीजन में कराची किंग्स को मिली लगातार चौथी हार

शोएब मलिक ने पेशावर जाल्मी की जीत में बल्ले के साथ गेंद से भी निभाई अहम भूमिका।

Advertisement

Babar Azam. (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन का 11वां मैच कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच में खेला गया। जिसमें पेशावर जाल्मी की टीम ने 9 रनों से इस मैच को अपने नाम किया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। कराची किंग्स के लिए अभी तक यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं बीता है, जिसमें उन्हें लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर होने के साथ अपना खाता तक नहीं खोल सकी है।

Advertisement
Advertisement

शोएब मलिक और हजरतुल्लाह जजई की शानदार पारी

कराची किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पेशावर जाल्मी की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरी हजरतुल्लाह जजई और कामरान अकमल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। जिसमें जजई 41 रनों की शानदार पारी खेलकर आसिफ का शिकार बने। वहीं 74 के स्कोर पर पेशावर जाल्मी की टीम को दूसरा झटका कामरान अकमल के रूप में लगा जो 21 रन बनाकर लौटे।

यहां से शोएब मलिक ने एक छोर से टीम की बल्लेबाजी को संभालते हुए लगातार रनों की गति को बनाए रखने का काम किया। इसमें उन्हें बेन कटिंग का भी साथ मिला जिन्होंने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मलिक ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब रही।

बाबर की कप्तानी पारी भी नहीं दिला सकी कराची किंग्स को जीत

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम को काफी बुरी शुरुआत मिली जिसमें 3 के स्कोर तक 2 अहम विकेट टीम ने गंवा दिए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और इयान कोकबेन के बीच में तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने मिलकर स्कोर को 77 तक पहुंचा दिया। जिसके बाद इयान को 31 के निजी स्कोर पर उस्मान कादिर ने अपना शिकार बनाते हुए इस अहम साझेदारी को तोड़ने का काम किया।

यहां से बाबर आजम ने एक छोर से लगातार रनों की गति को बरकरार रखते हुए टीम को लगातार लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें बेहतर साथ नहीं मिल सका जिसके चलते कराची किंग्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 164 रन बना सकी जिसमें कप्तान बाबर ने 63 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। वहीं पेशावर की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद उमर ने 3 जबकि शोएब मलिक, हुसैन तलात और उस्मान कादिर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

यहां पर देखिए पेशावर जाल्मी की जीत पर सभी ने किस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement