आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बास डे लीडे के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नीदरलैंड्स ने दी नामीबिया को 5 विकेट से मात

बास डे लीडे ने गेंदबाजी में जहां 2 विकेट हासिल किए वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने नाबाद 30 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

Netherlands vs Namibia (Photo Source: Twitter)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 18 अक्टूबर को सुपर-12 के लिए चल रहे क्वालिफिकेशन में ग्रुप-ए में नामीबिया और नीदरलैंड्स के बीच में मुकाबला जिलोंग के साइमंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने 3 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल करने के साथ मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के चलते नामीबिया की टीम को अब सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

इस मैच को लेकर बात की जाए तो नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 121 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। जिसमें जैन फ्रेलिंक ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली वहीं नीदरलैंड्स की टीम को लक्ष्य हासिल करने में थोड़ा अधिक संघर्ष जरूर करना पड़ा। लेकिन टीम ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

जैन फ्रेलिंक को नहीं मिला किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ

नामीबिया टीम के कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम को 4 के स्कोर पर ही पहला झटका डिवान ला कुक के रूप में लगा वहीं 32 के स्कोर तक टीम ने वैन लीगन और लॉफ्टी ईटन का भी विकेट गंवा दिया। जिससे पहले 6 ओवरों में 3 अहम झटके लगने से नामीबिया की टीम के लिए मैच में बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल लगने लगा। लेकिन जैन फ्रेलिंक ने एक छोर से रनों की गति को बढ़ाने का काम शुरू किया।

जिसमें दूसरे छोर से उन्हें उस उम्मीद के अनुसार साथ नहीं मिल सका जिसकी उन्हें आशा थी। ऐसे में फ्रेलिंक के बल्ले से 43 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर नामीबिया की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 121 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं नीदरलैंड्स की तरफ से गेंदबाजी में बास डे लीडे ने 2 विकेट जबकि टिम प्रिंगल, आर्कमैन, मीकेरेन और वन डर मर्व ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी लेकिन बास डे लीडे ने पहुंचाया लक्ष्य तक

122 रनों का लक्ष्य वैसे तो टी-20 फॉर्मेट में अधिक कठिन नहीं माना जाता है, यदि पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद ही मुश्किल ना हो। नीदरलैंड्स की टीम जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत काफी अच्छी देखने को मिली जिसमें मैक्स ओडाउड और विक्रमजीत सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद 59 के स्कोर पर टीम को पहला झटका सिंह के रूप में लगा जो 39 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

यहां से ओडाउड और बास डे लीडे ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। लेकिन 92 के स्कोर पर टीम को जहां दूसरा झटका लगा वहीं 102 के स्कोर तक नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में बास डे लीडे ने एक छोर से रन गति को बरकरार रखते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। जिसमें उनके बल्ले से 30 गेंदों में 30 रनों की मैच विनिंग पारी भी देखने को मिली।

यहां पर देखिए नीदरलैंड्स की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement