पहली बार मुंबई ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रोमांचक फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार मुंबई ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रोमांचक फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को हराया

हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था।

SMAT Champions Mumbai (Photo Source: Twitter)
SMAT Champions Mumbai (Photo Source: Twitter)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। फाइनल मैच में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराते हुए पहली बार ये ट्रॉफी अपने नाम की। मुंबई की तरफ से पहले मोहित अवश्थी और तनुष कोटियान की जोड़ी ने गेंदबाजी में कमाल किया। उसके बाद से सरफराज खान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फेल रहे हिमाचल के बल्लेबाज

मुकाबले की बात करें तो मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 20 के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस बीच निखिल गंगटा ने 14 गेंद में 22 रनों की पारी खेलकर मैच में टीम की वापसी करवाने की कोशिश की, लेकिन उसमें में वो अधिक कामयाब नहीं हो सके।

उनके आउट होते ही हिमाचल की पारी लड़खड़ा गई और सात रन के अंतराल पर टीम के पांच विकेट गिर गए। सिर्फ 58 रन के स्कोर पर हिमाचल के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद आकाश वशिष्ठ (25) और एकांत सेन (37) ने 60 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में मयंक डागर ने 12 गेंद में 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 143 रन तक पहुंचा दिया।

फाइनल मुकाबले में चमके सरफराज खान

जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो मुंबई की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (11) और कप्तान रहाणे (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संभाला। जायसवाल 28 गेंद में 27 रन और श्रेयस अय्यर 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए।

अय्यर और यशस्वी के आउट होने के बाद एक बार फिर मुंबई की टीम लड़खड़ाती हुई दिखी। टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 23 रन की जरूरत थी लेकिन हिमाचल के गेंदबाज अभिनय ने 19वें ओवर में 17 रन लुटा दिए, सरफराज ने इस ओवर में 15 रन बटोरे और इसी के साथ मुंबई की जीत भी सुनिश्चित हो गई थी। आखिरी ओवर में तनुष कोटियान ने छक्का लगाकर मुंबई को चैंपियन बना दिया।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp