ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को दी 4 विकेट से मात तो सोशल मीडिया पर देखने को मिली यह प्रतिक्रिया

हीथर नाइट ने 53 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को अहम जीत दिलाने में निभाई बड़ी भूमिका।

Advertisement

England Women (Photo Source: Hannah Peters/Getty Images)

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में 15वां मुकाबला इंग्लैंड महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच में देखने को मिला। जिसमें इंग्लैंड महिला टीम ने अपनी पिछली लगातार 3 हार के सिलसिले को इस मैच में खत्म करते हुए 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया जिसमें टीम 36.2 ओवरों में 134 रन बनाकर सिमट गई। जिसके बाद इंग्लैंड महिला टीम ने इस लक्ष्य को 31.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

मंधाना और रिचा घोष के अलावा कोई बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका

इस मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी। जिसमें यास्तिका के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 18 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद कप्तान निताली राज 1 और दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई जिससे 25 के स्कोर तक टीम के 3 विकेट हो गए थे।

यहां से मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन 61 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और इसी स्कोर पर स्नेह राणा भी बिना खाता खोले आउट हो गई। मंधाना भी 35 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गई जिसके बाद रिचा घोष ने जरूर 33 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय टीम 36.2 ओवरों में 134 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में कार्लोट डीन ने 4 विकेट तो आन्या श्रुब्सोले ने 2 सोफी एलक्सटोन और केट क्रॉस ने 1-1 विकेट हासिल किया।

हीथर नाइट की कप्तानी पारी से इंग्लैंड को मिली जीत

135 रनों के स्कोर का पीछा करना इंग्लैंड महिला टीम के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था। लेकिन टीम ने 4 के स्कोर तक अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद कप्तान हीथर नाइट ने एक छोर से टीम को संभालने का काम किया जिसमें उन्हें नतालिया स्कीवर का साथ मिला। जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर को 69 के पार पहुंचा दिया।

नतालिया 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गई। जिसके बाद एक छोर से इंग्लैंड महिला टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला जारी देखने को मिला। जिसमें 128 के स्कोर तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान हीथर नाइट की 53 रनों की नाबाद पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारत की तरफ से इस मैच में मेघना सिंह ने 3 विकेट तो झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

यहां पर देखिए इंग्लैंड महिला टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर देखने को मिली क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement