ट्विटर प्रतिक्रियाएं: अफगानिस्तान ने पहले T20I में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाकिस्तान को किया शर्मसार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: अफगानिस्तान ने पहले T20I में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाकिस्तान को किया शर्मसार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिन इस समय काफी बुरे चल रहे हैं।

Afghanistan scripted history against Pakistan (Image Source: ACB Twitter)
Afghanistan scripted history against Pakistan (Image Source: ACB Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिन इस समय काफी बुरे चल रहे हैं। एक समय आईसीसी मेन्स T20I टीम रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली टीम अब इस फॉर्मेट में 100 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पा रही है।

दरअसल, 24 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले पाकिस्तान को 20 ओवरों में 92 रनों पर समेटा और फिर छह विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचा। यह हार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद शर्मनाक है, वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यादगार, क्योंकि यह उनकी T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

आपको बता दें, पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों ने विरोधी टीम के अनुभवहीन बल्लेबाजों पर ऐसा सिकंजा कसा कि वे मैदान में टिक ही नहीं पाए, वहीं शारजाह की पिच स्ट्रोकप्ले के लिए बिलकुल आसान नहीं थी।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को फजलहक फारूकी ने सेंध लगाना शुरू किया, उन्होंने मोहम्मद हरिस को 6 रनों पर आउट कर अफगानिस्तान के लिए विकेटों की झड़ी लगाने के लिए रास्ता बना दिया। इस बीच, पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया, वहीं इमाद वसीम (18), साइम अयूब (17) और तय्यब ताकिर (16) अपनी टीम के लिए 15 रनों से ज्यादा स्कोर का पाए।

वहीं दूसरी ओर, फजलहक फारूकी (2/13), मुजीब उर रहमान (2/9) और मोहम्मद नबी (2/12) ने अफगानिस्तान के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन-उल-हक और कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। अगर चेज की बात करे, तो अफगानिस्तान के लिए 95 रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज (16), मोहम्मद नबी (38*) और नजीबुल्लाह जद्रान (17*) ने अपनी टीम को 18वें ओवर में छह विकेट रहते ही जीत दिला दी।

इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज का दूसरा T20I मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।

पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर ऐसी रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp