ट्विटर प्रतिक्रियाएं: अफगानिस्तान ने पहले T20I में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाकिस्तान को किया शर्मसार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिन इस समय काफी बुरे चल रहे हैं।
अद्यतन - मार्च 25, 2023 10:37 पूर्वाह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिन इस समय काफी बुरे चल रहे हैं। एक समय आईसीसी मेन्स T20I टीम रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली टीम अब इस फॉर्मेट में 100 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पा रही है।
दरअसल, 24 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले पाकिस्तान को 20 ओवरों में 92 रनों पर समेटा और फिर छह विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचा। यह हार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद शर्मनाक है, वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यादगार, क्योंकि यह उनकी T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
आपको बता दें, पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों ने विरोधी टीम के अनुभवहीन बल्लेबाजों पर ऐसा सिकंजा कसा कि वे मैदान में टिक ही नहीं पाए, वहीं शारजाह की पिच स्ट्रोकप्ले के लिए बिलकुल आसान नहीं थी।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को फजलहक फारूकी ने सेंध लगाना शुरू किया, उन्होंने मोहम्मद हरिस को 6 रनों पर आउट कर अफगानिस्तान के लिए विकेटों की झड़ी लगाने के लिए रास्ता बना दिया। इस बीच, पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया, वहीं इमाद वसीम (18), साइम अयूब (17) और तय्यब ताकिर (16) अपनी टीम के लिए 15 रनों से ज्यादा स्कोर का पाए।
वहीं दूसरी ओर, फजलहक फारूकी (2/13), मुजीब उर रहमान (2/9) और मोहम्मद नबी (2/12) ने अफगानिस्तान के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन-उल-हक और कप्तान राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। अगर चेज की बात करे, तो अफगानिस्तान के लिए 95 रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज (16), मोहम्मद नबी (38*) और नजीबुल्लाह जद्रान (17*) ने अपनी टीम को 18वें ओवर में छह विकेट रहते ही जीत दिला दी।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज का दूसरा T20I मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर ऐसी रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –
Well played Afghanistan 🇦🇫. Hard luck for Pakistan 🇵🇰 this time. But we will come back stronger 💪.#PAKvAFG #AFGvPAK#PAKvAFG #imad #Ihsanullah
— Hamza Ashraf (@hamzaashraf_03) March 25, 2023
A little late to tweet this. But shit innings by Imad Wasim today. Came in when he could’ve done smth but no, he chose to score 18 off 32 in a T20. What the rest of the team did doesn’t matter because Imad is apparently a “match winner” #PAKvAFG
— Fatima Zee (@fatimazaheer91) March 25, 2023
Pakistan PSL talent after badly defeated by Afghanistan🇦🇫#PakvsAfg #PAKvAFG #AFGvPAK pic.twitter.com/1M8jUKNc14
— Kricket Diaries (@Kricketdiaries) March 25, 2023
Yad teri aye gi mujh ko bara staye gi 😫💔#PAKvAFG pic.twitter.com/WL5eD0pQIT
— Farhan Khan (@BabarAzam0056) March 25, 2023
Even though Pakistan Lost the Match but Impressive and Impactful Debut from Ihsanullah Khan 🔥🔥#PakvsAfg #PAKvAFG #Cricket
pic.twitter.com/Qe4fLKwVNv— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 24, 2023
What a start it was to Ihsanullah's international career – a wicket on his 1st ball #PAKvAFG pic.twitter.com/35RRL7eJur
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 24, 2023
Afghanistan dumped Pakistan 🤡
One sided brutal game 🤣🤣🤣🤣#PAKvAFGpic.twitter.com/XjqcO8OdiP— ಆಪದ್ಬಾಂಧವ | ᴷᴬᴬᵀᴱᴿᴬ (@DbossD56) March 25, 2023
People will blame this loss based on ‘lack of experience’ but what did our ‘experienced’ players do?
Imad scored 18 off 32
Shadab scored 12 off 18
Faheem scored 2 off 8
Why do people only blame the youngsters and new players?#PAKvAFG #PakistanCricket
— Haroon (@hazharoon) March 24, 2023
The cricket fans of Pakistan and Afghanistan will sit in separate enclosures of Sharjah Cricket Stadium during T20 series inorder to avoid collisions happened in the past. The security will remain high alert. This suggestion was given by Najam Sethi to ACB. #PAKvAFG
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) March 23, 2023
This was the 𝓜𝓞𝓜𝓔𝓝𝓣! 👌
The President @MohammadNabi007 finished the job in some style to make history and win the game for Afghanistan. 🤩🔥#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/QPdMimCEdB
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023