लियम लिविंगस्टोन की आंधी में उड़ी SRH, IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में मिली पंजाब को जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

लियम लिविंगस्टोन की आंधी में उड़ी SRH, IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में मिली पंजाब को जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था।

Liam Livingstone. (Photo Source: IPL/BCCI)
Liam Livingstone. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पंजाब के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने लियम लिविंगस्टोन और शिखर धवन की पारी के बदौलत इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब अपने अभियान को को जीत के साथ समाप्त करने में कामयाब रही।

अभिषेक शर्मा की पारी के बदौलत हैदराबाद ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा, जब 14 के स्कोर पर प्रियम गर्ग (4 रन) आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा (32 गेंद 43) ने राहुल त्रिपाठी (18 गेंद 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 9वें ओवर में 61 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रोमारियो शेफर्ड के साथ 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में सुंदर 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार और नाथन एलिस ने तीन-तीन झटके वहीं कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।

लिविंगस्टोन और शिखर की पारी के बदौलत पंजाब को मिली जीत

वहीं लक्ष्य का पीछा करने पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पहले छह ओवर में ही 60 से अधिक रन बना लिए थे और इस दौरान उन्होंने एकमात्र विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गंवाया, जो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। टीम को दूसरा झटका शाहरुख खान के रूप में लगा जो 19 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल भी बिना कुछ खास कमाल किए बिना पवेलियन लौट गए।

हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते रहे, वहीं दूसरी तरफ से उन्हे लियम लिविंगस्टोन का भी भरपूर साथ मिला। दोनो के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद धवन भी 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच लियम लिविंगस्टोन अंत तक बल्लेबाजी करते रहे और 22 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी ने दो विकेट लिए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित और उमरान मलिक ने एक एक विकेट लिए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp