श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, मेहमान टीम पहुंची मजबूत स्थिति में - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, मेहमान टीम पहुंची मजबूत स्थिति में

364 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी।

Prabath Jayasuriya. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)
Prabath Jayasuriya. (Photo Source: Sri Lanka Cricket/Twitter)

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त श्रीलंका के गॉल स्टेडियम में खेला रहा है। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन को सकारात्मक रूप से समाप्त किया था और दूसरे दिन की शुरुआत भी उन्होंने अच्छे अंदाज में किया था। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अपने स्कोर को 350 के पार ले जाने में कामयाब रहा था। स्टीव स्मिथ और लाबुशेन दोनों ने इस मैच में शतक जड़ा।

एलेक्स कैरी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की। उन्होंने प्रभात जयसूर्या को एक-दो चौके मारे और स्कोरबोर्ड को लगातार चलते रहे। लेकिन कैरी अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और जयसूर्या ने उन्हें 28 रन पर आउट किया। इसके बाद जयसूर्या ने दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की और स्टार्क का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के लिए श्रीलंका को तीन और विकेट की जरूरत थी। कसुन रजिथा ने कप्तान पैट कमिंस को आउट करके ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिराया, और जयसूर्या ने इसके बाद  नाथन लियोन का विकेट लेकर अपने डेब्यू टेस्ट मैच में छह विकेट हॉल पूरा किया। वहीं आखिरी विकेट महेश तीक्षणा ने लिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 364 रनों पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका के बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत

इसके बाद पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार्क ने लंच के तुरंत बाद पथुम निसंका (6रन ) को आउट कर दिया। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने समझदारी से स्थिति को संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया के पेसरों ने शुरू में उनकी परीक्षा ली, लेकिन बाद में श्रीलंकाई बल्लेबाज आसानी से रन जोड़ते हुए नजर आए।

इस बीच स्वेप्सन ने कैच भी छोड़ा जिसका श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। 152 रनों की इस साझेदारी को स्वेपसन ने तोडा, जब उन्होंने कप्तान करुणारत्ने को आउट किया। करुणारत्ने 165 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच दूसरे दिन के अंत होने तक मेंडिस ( 84* रन) और एंजेलो मैथ्यूज (6 * रन) क्रीज पर मौजूद थे और श्रीलंका का स्कोर 184/2 था।

मैच के दौरान फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

close whatsapp