दीपक चाहर की श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग पारी पर देखिए सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक चाहर की श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग पारी पर देखिए सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया

भारतीय टीम इस मैच में 193 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

Deepak Chahar and Bhuvneshwar Kumar. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Deepak Chahar and Bhuvneshwar Kumar. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जब 193 के स्कोर पर भारतीय टीम के 7 विकेट गिर गए थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यहां से 276 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया जीत हासिल कर लेगी। लेकिन यह नई सोच की भारतीय टीम है, जिसे हल्के में लेने की भूल यदि कोई टीम करती है, तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है। दीपक चाहर ने 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को ना सिर्फ 3 विकेट से जीतत दिलाई बल्कि सीरीज में भी 1-0 की बढ़त दिला दी।

इससे पहले श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अविष्का फर्नेंडो और मिनोद भानुका ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। मिनोद को युजवेंद्र चहल ने 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया वहीं अगली ही गेंद पर भानुका राजपक्षा भी आउट हो गए।

हालांकि अविष्का ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके ठीक बाद वह भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए। श्रीलंका टीम का मध्यक्रम एक बार फिर से विफल होता दिखाई दिया जब टीम ने 194 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद असलंका और करुणारत्ने ने पारी को संभालते हुए स्कोर को गति देने का काम किया।

असलंका ने 68 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जो वहीं करुणारत्ने ने एकाबर फिर से 33 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट हासिल किए।

भारतीय टीम ने भी गंवाए 200 से पहले अपने 7 विकेट

सभी को उम्मीद थी कि युवा भारतीय टीम इस स्कोर को भी आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पहले मैच में की गई गलतियों से सीखते भारत को शुरुआती 10 ओवरों में 2 महत्वपूर्ण झटके दिए। इसके बाद 116 के स्कोर तक कप्तान धवन, मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या के विकेट भी टीम गंवा चुकी थी।

यहां से सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाना जारी रखा लेकिन 160 के स्कोर पर भारत को 6वां झटका सूर्यकुमार के रूप में लगा वहीं 193 के स्कोर तक क्रुणाल पांड्या के पवेलियन लौट जाने से ऐसा लगा कि श्रीलंका इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर देगी।

लेकिन पिच पर मौजूद दीपक चाहर ने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा को दिखाते हुए तेज गति से रन बनाना जारी रखा जिससे एक समय के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज दबाव में दिखने लगे। चाहर और भुवनेश्वर की जोड़ी ने जिस तरह टीम को 49.1 ओवरों में जीत दिलाई उसके बाद सभी संदेश मिल गया कि यह भारत की कोई दूसरे दर्जे की टीम नहीं है। चाहर ने 69 और भुवी ने 19 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को इस मैच 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp