SL vs AFG: एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन Dinesh Chandimal और Angelo Mathews ने जड़े शतक, तो फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

मैथ्यूज 141 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए

Advertisement

Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test (Image Credit- Twitter X)

Sri Lanka vs Afghanistan, Only Test: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में जारी एकमात्र टेस्ट मैच का आज 3 फरवरी को दूसरा दिन समाप्त हुआ। बता दें कि दूसरे दिन की समाप्ति पर मेजबान श्रीलंका ने अफगान टीम पर 212 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं खेल के दूसरे दिन श्रीलंका की ओर से अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल ने शतकीय पारियां खेली, जिसपर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से काफी रिएक्शन दिए। मैथ्यूज ने 141 तो चंडीमल 107 रनों की शानदार पारी खेली।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का हाल

बता दें कि खेल के पहले दिन अफगानिस्तान को 198 रनों पर ऑलआउट करने के बाद, श्रीलंका ने आज दूसरे दिन 80 रनों से आगे खेलना शुरू किया। निशान मदुशंका (37) और दिमुथ करूणारत्ने (77) को अच्छा स्टार्ट मिला, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। हालांकि कुशल मेंडिस 10) और कप्तान धनजंय डीसिल्वा (0) आज असफल साबित रहे।

लेकिन श्रीलंका के लिए चौथे विकेट के लिए दिनेश चंडीमल और एंजेलो मैथ्यूज के बीच हुए 232 रनों की साझेदारी की बदौलत, टीम एक अच्छा टोटल मैच में हासिल कर पाई। तो वहीं दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 101.2 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए हैं। मेजबानों ने मेहमान टीम पर 212 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। स्टंप के समय विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा 21* रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरी ओर, अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नवीद जादरान व कैस अहमद को दो-दो विकेट मिले हैं। तो निजत मसूद को एक विकेट मिला है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या खेल के तीसरे दिन अफगानिस्तान वापसी कर पाती है या नहीं?

देखें दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

 

Advertisement