दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने बल्ले से दिखाया कमाल RCB को IPL 2022 सीजन की मिली दूसरी जीत

हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Navdeep Saini. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 13वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें RCB की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में RCB कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्हें 170 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

बटलर और हेटमायर ने पहुंचाया टीम को लड़ने लायक स्कोर तक

RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद RR की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे। जिसमें जायसवाल सिर्फ 4 रन के स्कोर पर डेविड विली का शिकार बन गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पद्दीकल ने संभलकर खेलते हुए बटलर के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 35 रनों तक पहुंचाया दिया।

देवदत्त पद्दीकल जब 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो सभी को उम्मीद थी कि कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से एक शानदार पारी इस मैच में देखने को मिलेगी, लेकिन वह भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बटलर ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर ना सिर्फ स्कोर को गति दी बल्कि टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने का भी काम किया।

जॉस बटलर ने जहां 70 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं हेटमायर के बल्ले से 42 रन देखने को मिले, जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 169 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। RCB की तरफ से गेंदबाजी में विली, हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने दिलाई टीम को रोमांचक जीत

170 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB की टीम को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद डु प्लेसिस जहां 29 रन बनाकर चहल का शिकार बने वहीं रावत भी 26 के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद RCB ने विराट कोहली, डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड का भी विकेट गंवा दिया।

87 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी RCB की पारी को दिनेश कार्तिक और शहबाज अहमद ने संभालने का काम करते हुए रन भी तेजी से बनाने शुरू किए जिसके बाद दोनों के बीच में शानदार साझेदारी देखने को मिली जिससे RCB की टीम ने मैच में पूरी तरह से वापसी की। शहबाज अहमद जहां 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं दिनेश कार्तिक 44 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। RR की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

यहां पर देखिए RCB की जीत पर फैंस ने किस तरह से सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement