ट्विटर प्रतिक्रियाएं: हेनरी शिपले ने तोड़ी श्रीलंका की कमर तो न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

Advertisement

New Zealand Cricket Team (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से वाइटवॉश करने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी अपना दबदबा जारी रखा है। दरअसल, न्यूजीलैंड ने 25 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 198 रनों की विशाल जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जारी वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। यह कीवी टीम की मेन्स वनडे क्रिकेट में श्रीलंका पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड इस विशाल जीत के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। अब उनके पास 22 मैचों में 160 अंक हैं। इस बीच, अगर मैच की बात करे, तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया।

हेनरी शिपले ने तोड़ी श्रीलंका की कमर

जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने फिन एलेन (49 गेंदों में 51 रन), डेरिल मिचेल (58 गेंदों में 47 रन), ग्लेन फिलिप्स (42 गेंदों पर 39 रन) और रचिन रवींद्र (52 गेंदों पर 49 रन) के अहम योगदान बदौलत 274 रनों का स्कोर खड़ा किया। चमिका करुणारत्ने (4/43) ने श्रीलंका के लिए गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि लहिरू कुमारा और कसुन राजिथा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं दिलशान मदुशंका और दसुन शनाका ने एक-एक विकेट चटकाया।

जीत के लिए 275 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजी लाइन-अप न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी शिपले (5/31) की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। उन्होंने पहले 10 ओवरों में अपनी आधी टीम गंवा दी और फिर वे कभी उबर नहीं पाए, अंततः 76 रन बनाकर ऑल-आउट हो गए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज (18) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं चमिका करुणारत्ने (11) और लाहिरू कुमारा (10) केवल दो अंको के आंकड़े को छू पाए।

आपको बता दें, डेरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो विकेट चटकाएं। हेनरी शिपले को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में रनों के अंतर के मामले में श्रीलंका की सबसे बड़ी और कुल मिलाकर पांचवीं सबसे बड़ी हार थी।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement