इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पकड़ को किया बेहद मजबूत

न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 137 रनों की बढ़त बना ली थी।

Advertisement

Will Young and Tom Latham. (Photo Source: Twitter/ BLACKCAPS)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में शानदार जीत हासिल करने के साथ मेजबान टीम ने पहले ही इस टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। जिसमें कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी और उसे अभी तक 137 रनों की ही बढ़त हासिल हो सकी है। इस समय पिच पर डैरिल मिचल और टॉम ब्लंडल मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

बेयरस्टो ने खेली बड़ी पारी तो ओवरटन चूके शतक से

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ सभी को उम्मीद थी कि जेमी ओवरटन के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिलेगी। लेकिन वह 97 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए जिससे इंग्लैंड की टीम को 296 के स्कोर पर 7वां झटका लगा। लेकिन उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने पूरी तरह से इस मैच में वापसी कर ली थी। इसके बाद बेयरस्टो को स्टुअर्ट ब्रॉड का साथ मिला और दोनों ने तेज गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।

जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से इस मैच में 157 गेंदों में 162 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। वहीं ब्रॉड ने भी 42 रनों की अहम पारी खेली। जिससे इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 360 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। जिससे उन्हें न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 31 रनों की अहम बढ़त भी हासिल हुई। वहीं कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में बोल्ट ने 4 जबकि साउदी ने 3 विकेट हासिल किए।

कीवी टीम ने अचनाक गंवाए अहम विकेट

अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहला विकेट 28 के स्कोर पर विल यंग के रूप में गंवा दिया। जिसके बाद टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन के बीच में दूसरे विकेट के लिए बेहतर साझेदारी देखने को मिली लेकिन लाथम के 76 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटने के साथ कीवी टीम ने अचानक मैच में अपनी पकड़ को कमजोर कर दिया। जिसके बाद कप्तान विलियमसन भी 48 रन बनाकर लौट गए वहीं कॉन्वे और निकोल्स भी कुछ खास नहीं कर सके।

यहां पर देखिए तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी किस तरह से प्रतिक्रिया:

Advertisement